Advertisement

सामने से आ रही थी ट्रेन, अचानक कूद गया शख्स... गोविंदपुरी मेट्रो स्टेशन पर डरावना मंजर

बुधवार सुबह 11 बजे दिल्ली के गोविंदपुरी मेट्रो स्टेशन पर एक शख्स अचानक से चलती ट्रेन के सामने कूद गया. घायल अवस्था में उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है. इस घटना के बाद 10 मिनट के लिए गोविंदपुरी मेट्रो स्टेशन का गेट बंद करना पड़ा.

प्रतीकात्मक तस्वीर. प्रतीकात्मक तस्वीर.
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 01 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 12:55 PM IST

दिल्ली के गोविंदपुरी मेट्रो स्टेशन पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक शख्स चलती ट्रेन के सामने कूद गया. यात्रियों के मुताबिक, बुधवार सुबह 11 बजे लोग गोविंदपुरी मेट्रो स्टेशन पर ट्रेन के आने का इंतजार कर रहे थे. जैसे ही ट्रेन स्टेशन पर आई, एक यात्री ने उसके सामने छलांग लगा दी. हादसे में शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया.

Advertisement

स्टेशन पर मौजूद यात्रियों और सीआईएसएफ के जवानों ने घायल शख्स को उठाया. चेक किया तो पाया कि उसकी सांसे चल रही हैं. फिर सभी ने मिलकर शख्स को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया.

वहीं, इस घटना के बाद 10 मिनट तक गोविंदपुरी मेट्रो स्टेशन का गेट बंद करना पड़ा. जिस से यात्रियों को परेशानी हुई. हालांकि, बाद में मेट्रो स्टेशन को खोल दिया गया. फिलहाल आत्महत्या की कोशिश करने वाले शख्स की पहचान नहीं हो पाई है.

इससे पहले 18 जनवरी को दिल्ली के मंडी हाउस मेट्रो स्टेशन में 26 साल के युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली थी. वहीं, उससे पहले 17 जनवरी को गोल्फ कोर्स मेट्रो स्टेशन से भी मिलती जुलती घटना सामने आई थी. यहां 16 वर्षीय युवक ने मेट्रो के आगे छलांग लगाई थी. घायल युवक को सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement