Advertisement

nano कार से पहुंचा थाने तो खुल गई पोल, खुद को हाई कोर्ट का जज बताकर ACP को किया था कॉल

ACP को मैसेज भेज बुजुर्ग ने लिखा था- वह हाई कोर्ट का सिटिंग जज है और एसीपी तुरंत उसे कॉल करें. ACP ने कॉल किया तो सामने वाले ने खुद को कहा कि रिट पिटीशन के सिलसिले में वह शाम 5 बजे समयपुर बादली थाने पहुंचेंगे. एसीपी बादली ने तुरंत इस मैसेज को एसएचओ समयपुर बादली को दे दिया.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी. पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली ,
  • 17 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 1:15 PM IST

खुद को हाईकोर्ट का सिटिंग जज बताकर पुलिसवालों को ब्लैकमेल कर 5 लाख की उगाही की कोशिश करने वाले एक शख्स को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पकड़ में आए आरोपी का नाम नरेंद्र अग्रवाल है और वह 11वीं क्लास तक पढ़ा-लिखा है. 

दरअसल, समयपुर बादली सब-डिवीजन के एसीपी अनुराग द्विवेदी को 16 दिसंबर के दिन एक वॉट्सएप मैसेज मिला. मैसेज में सामने वाले ने लिखा था- वह हाई कोर्ट का सिटिंग जज है और एसीपी तुरंत उसे कॉल करें. ACP ने कॉल किया तो सामने वाले ने कहा कि रिट पिटीशन के सिलसिले में वह शाम 5 बजे समयपुर बादली थाने पहुंचेंगे.

Advertisement

रिट पिटीशन की जांच करने आया था

एसीपी बादली ने तुरंत इस मैसेज को एसएचओ समयपुर बादली को दे दिया. शाम 5 बजे जब थाने के एसएचओ संजय कुमार अपने कमरे में बैठे थे, तभी करीब 65 साल की उम्र का एक शख्स के कमरे में दाखिल हुआ. उसने खुद को हाई कोर्ट का जज बताया. उसने बताया कि समयपुर बादली इलाके में संगठित अपराध को लेकर दायर एक रिट पिटीशन के मामले में वह खुद जांच करने के लिए आए हैं.

बुजुर्ग शख्स ने की पुलिसवालों से उगाही की कोशिश.

उम्रदराज शख्स ने आगे कहा, 15 दिसंबर को उन्होंने इस मामले को बीट कांस्टेबल पवन के साथ सुलझाने की कोशिश की थी. लेकिन उसने कोई जवाब नहीं दिया. इसके बाद उस शख्स ने SHO से कहा कि रिट पिटीशन पर कार्रवाई न हो, इसके लिए वह उसे 5 लाख दे दे. नहीं तो वह मुश्किल में पड़ जाएगा और उसकी नौकरी भी जा सकती है.

Advertisement

कार से हुई पहचान 

हाई कोर्ट के किसी जज के थाने में आने की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली थी, इस वजह से थाने के एसएचओ को सामने वाले पर शक हुआ. इसके बाद पुलिस ने सामने वाले शख्स की पहचान करने की कोशिश शुरू कर दी. थाने में वह अपनी टाटा नैनो कार से पहुंचा था. कार के रजिस्ट्रेशन से ही पुलिस को उसके घर का पता मिल गया. 

FIR दर्ज और कार भी जब्त 

पुलिस को पता लगा कि उसका नाम नरेंद्र अग्रवाल है और वह आदर्श नगर का रहने वाला है. जब पुलिस ने नरेंद्र अग्रवाल के मोबाइल की जांच की तो पता लगा कि उसने इस तरीके के कई मैसेज (खुद को जज बताकर) भेजकर सामने वालों को धमकी दी है. जांच में पता लगा कि नरेंद्र अग्रवाल अक्सर पुलिसवालों को हाई कोर्ट का जज बनकर धमकी देता रहता है. इसके बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर नरेंद्र अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया और उसकी कार को भी जब्त कर लिया.

कोर्ट-कचहरी के चक्कर लगाने से पता लगी जज की पावर

पुलिस के मुताबिक, नरेंद्र अग्रवाल 11वीं तक पास है और उसका पहले ऑयल का बिजनेस था. बाद में उसने स्टॉक मार्केट में पैसे लगाए, लेकिन उसे वहां पर नुकसान हो गया. 1995 में पहली पत्नी की मौत के बाद नरेंद्र ने 1996 में दूसरी शादी कर ली थी, लेकिन दूसरी पत्नी ने नरेंद्र के खिलाफ 2011 में दहेज के लिए मारपीट और प्रताड़ना की एफआईआर दर्ज करा दी. यह मामला कोर्ट में पहुंचा और कोर्ट की करवाई से ही नरेंद्र को पता लगा कि जज की कितनी पावर होती है. इसके बाद उसने इस तरीके की हरकतें शुरू कर दीं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement