Advertisement

तूफान-बारिश से UP में 8, असम में 1 की मौत, कई लोग घायल

उत्तर प्रदेश के मथुरा में तेज तूफान के चलते दो लोगों की मौत हो गई, जबकि असम में तेज बारिश और तूफान की वजह से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 11 लोग जख्मी हो गए.

दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने बदली करवट (फोटो फाइल) दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने बदली करवट (फोटो फाइल)
अमित कुमार दुबे
  • नई दिल्ली,
  • 09 मई 2018,
  • अपडेटेड 10:12 PM IST

दिल्ली-एनसीआर समेत भारत के कई हिस्सों में एक बार फिर से मौसम ने करवट बदली है. तेज बारिश और तूफान से कई इलाकों में लोगों का जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है.

उत्तर प्रदेश के मथुरा में तेज तूफान के चलते दो लोगों की मौत हो गई, जबकि असम में तेज बारिश और तूफान की वजह से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 11 लोग जख्मी हो गए.

Advertisement

वहीं, पश्चिम दिल्ली में तेज हवाओं के साथ बूंदा-बांदी और हरियाणा के रोहतक व झज्जर समेत अन्य इलाकों में तेज बारिश हुई. इसके अलावा भिवानी समेत कई हिस्सों में बारिश के साथ ओले भी पड़े.

बड़े अपडेट्स -

10:05 PM: तूफान से यूपी के इटावा में 4, मथुरा में 3 और आगरा में एक शख्स की मौत हो गई.

7:33 PM: बुधवार को असम में तेज तूफान और बारिश के चलते एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 11 लोग जख्मी हो गए.

 7:30 PM: उत्तर प्रदेश के मथुरा में तेज तूफान के चलते दो लोगों की मौत हो गई.

7:10 PM: उत्तर प्रदेश के आगरा में तेज तूफान शुरू.

6:30 PM: राजस्थान के धौलपुर में फिर से आंधी आई है.

5:11 PM: मेघालय के शिलॉन्ग में तेज हवाएं और बारिश देखने को मिली है.

Advertisement

4:08 PM: पश्चिमी दिल्ली में तेज हवाओं के साथ बूंदा-बांदी शुरू हो गई है.

3:50 PM: हरियाणा के झज्जर जिले मे हल्की हवाओं के साथ भारी बारिश शुरू हो गई है.  कई इलाकों में ओले गिरने की भी खबरें हैं. वहीं, इस बारिश से तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई है, जिसके चलते लोगों को गर्मी से भी राहत मिली है.

3:28 PM: भिवानी के कई इलाकों में तेज बारिश और ओले पड़े हैं.

3:26 PM: हरियाणा के रोहतक इलाके में बारिश शुरू भी हो गई है. रोहतक में तेज हवा के साथ बारिश हो रही है. कुछ इलाकों में ओला-वृष्टि भी हो रही है.

दरअसल दिल्ली एनसीआर में मंगलवार की रात धूल भरी आंधी चलने और बारिश की हल्की फुहारों के बाद आज सुबह भी आसमान पर बादल छाए रहे और फिर शाम तक बूंदा-बांदी हुई. बुधवार सुबह साढ़े आठ बजे शहर में आर्द्रता का स्तर 55 प्रतिशत दर्ज किया गया.

सफदरजंग वेधशाला ने भी कई जगहों पर बारिश होने की जानकारी दी गई. इससे पहले मंगलवार को अधिकतम तापमान 34.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था जबकि न्यूनतम तापमान 22.4 डिग्री सेल्सियस रहा. 

मंगलवार को उत्तर भारत के कई हिस्सों में आंधी और गरज के साथ बारिश हुई थी. जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में कम से कम सौ मवेशियों की मौत हो गई थी. हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में पेड़ उखड़ गये तथा घरों की छतें उड़ गई थीं.

Advertisement

पंजाब, हरियाणा और दिल्ली के कई भागों में जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा. हिमाचल प्रदेश के शिमला और अन्य भागों में बारिश, ओलावृष्टि के साथ तेज आंधी आई तथा राज्य के ऊपरी इलाकों में हिमपात हुआ.  राजस्थान में जोधपुर और बीकानेर संभागों में कई जगहों तथा जयपुर, अजमेर तथा कोटा के कुछ इलाकों में आंधी आई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement