Advertisement

दिल्ली: दक्षिण अफ्रीकी नागरिक ने टैक्सी ड्राइवर पर किया जानलेवा हमला

विदेशी नागरिकों ने टैक्सी ड्राइवर को बुरी तरह पीटा जिससे उसके चेहरे पर गंभीर जख्म आए हैं.

ब्रजेश मिश्र/तनसीम हैदर
  • नई दिल्ली,
  • 30 मई 2016,
  • अपडेटेड 3:50 PM IST

देश में दक्षिणी अफ्रीकी देशों के नागरिकों पर हमलों का मुद्दा लगातार गरमाता रहा है, लेकिन सोमवार सुबह राजधानी दिल्ली में जो हुआ वह हैरान कर देने वाला था. दक्षिणी अफ्रीकी मूल के छह लोगों ने दिल्ली में एक टैक्सी ड्राइवर पर इसलिए जानलेवा हमला किया क्योंकि उसने चार से ज्यादा सवारियां बैठाने से इनकार किया था.

पीड़ित ड्राइवर नूरुद्दीन के मुताबिक, सुबह करीब चार बजे अफ्रीकी नागरिकों ने ओला ऐप के जरिए टैक्सी बुक की थी. चार दक्षिण अफ्रीकी पुरुष और दो महिलाओं ने राजपुर से द्वारका जाने के लिए टैक्सी बुक की थी. ड्राइवर ने चार से ज्यादा सवारियां ले जाने से इनकार किया तो विदेशी नागरिकों ने उस पर हमला बोल दिया.

Advertisement

टैक्सी ड्राइवर को आईं गंभीर चोटें
विदेशी नागरिकों ने टैक्सी ड्राइवर को बुरी तरह पीटा जिससे उसके चेहरे पर गंभीर जख्म आए हैं. आरोपियों में एक महिला का नाम रवांडा बताया जा रहा है, जिसने ड्राइवर को रोका था. ड्राइवर को इलाज के लिए एम्स के ट्रामा सेंटर भेजा गया है. जबकि आरोपियों के बारे में छानबीन की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement