Advertisement

दिल्ली: मामूली झगड़े में युवक की पीट-पीटकर हत्या, तीन नाबालिग समेत पांच गिरफ्तार

8 मार्च 2023 को दोपहर करीब 1.30 बजे पुलिस को वार्ड नंबर 3 में झगड़े को लेकर पीसीआर कॉल मिली. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस को हसीजा अपार्टमेंट, वार्ड नंबर 3, महरौली निवासी बृजेश कुमार (32) मृत मिला. पुलिस के मुताबिक मृतक उसराहा, डुमरी, खगड़िया बिहार का रहने वाला था और दिल्ली में किराए के मकान में रहता था. उसके सिर पर चोट के निशान मिले हैं.

पांचों आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा (प्रतिकात्मक तस्वीर) पांचों आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा (प्रतिकात्मक तस्वीर)
तनसीम हैदर
  • नई दिल्ली,
  • 09 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 9:38 PM IST

दक्षिणी दिल्ली में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीन नाबालिग समेत कुल 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक 8 मार्च 2023 को दोपहर करीब 1.30 बजे पुलिस को वार्ड नंबर 3 में झगड़े को लेकर पीसीआर कॉल मिली. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस को हसीजा अपार्टमेंट, वार्ड नंबर 3, महरौली निवासी बृजेश कुमार (32) मृत मिला. पुलिस के मुताबिक मृतक उसराहा, डुमरी, खगड़िया बिहार का रहने वाला था और दिल्ली में किराए के मकान में रहता था. उसके सिर पर चोट के निशान मिले हैं.

Advertisement

मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की तो पता चला कि बृजेश का परिचित सिद्दार्थ पास की एक दुकान पर शैम्पू खरीदने गया था और वहां एक लड़के के साथ उसका कुछ विवाद हो गया था. सिद्दार्थ बृजेश के मकान पर वापस आ गया, लेकिन उक्त लड़का अपने कुछ साथियों के साथ वहां आया और बृजेश, सिद्दार्थ और शुभम नाम के युवक के मारपीट करने लगे. इस दौरान हमलावरों ने बृजेश को लोहे की रॉड से पीटा, जिससे उसके सिर में चोट आई.

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बृजेश को घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया. इसके बाद पुलिस ने मामले में हत्या का केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की. कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 3 नाबालिगों समेत पांच हमलावरों को गिरफ्तार किया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement