Advertisement

'आजतक' की मुहिम का असर, MCD बदलेगी टोल टैक्स की जगह

डीएनडी पर जहां एमसीडी का टोल है वो बेहद ही संकरा रास्ता है. जिसके चलते जैसे ही एक गाड़ी रुकती है उसके पीछे गाड़ियों का लंबा जाम लग जाता है. जिसके चलते लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
शुभम गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 29 मई 2017,
  • अपडेटेड 9:02 PM IST

पिछले कई महीनों से डीएनडी पर सुबह और खास कर रात के समय एमसीडी टोल टैक्स के कारण जाम की स्थिति हो जाती है. जिसके चलते लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है. लोगों की परेशानी को देखते ही 'आज तक' ने इसे कहीं और शुरू करने की मुहिम शुरू की. लोगों ने भी इस मुहिम में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया. आखिरकार इसका असर भी हुआ.

Advertisement

एसडीएमसी की मेयर कमलजीत सेहरावत ने 'आजतक' से खास बातचीत में कहा, "हमारे पास अभी जगह नहीं है. मगर हमने नोएडा अथॉरिटी को पत्र लिखा है कि कहीं और टोल के लिए जगह दी जाए और अगले एक महीने में इसका समाधान भी हो जाएगा.

जब हमने मेयर से यह पूछा कि जिस तरह से एमसीडी के कर्मचारी डंडा लेकर गाड़ियों को रोकते हैं उनका व्यवहार लोगों के साथ ठीक नहीं, उस पर कमलजीत सेहरावत का कहना था कि ये कर्मचारी एक प्राइवेट कंपनी के तहत काम करते हैं. जिसके लिए हमने कंपनी को पत्र लिखा है कि अपने व्यवहार में सुधार लाएं.

रोजाना लगता है लंबा जाम
दरअसल डीएनडी पर जहां एमसीडी का टोल है वो बेहद ही संकरा रास्ता है. जिसके चलते जैसे ही एक गाड़ी रुकती है उसके पीछे गाड़ियों का लंबा जाम लग जाता है. जिसके चलते लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है. खास तौर पर रात 11 बजे के बाद बेहद खराब स्थिति होती है. रात के समय कर्मचारियों को टैक्सी पहचानने में भी परेशानी होती है. जिसके चलते हर गाड़ी को रोक कर देखा जाता है.

Advertisement

लोगों ने दिया 'आज तक' को धन्यवाद
'आज तक' की इस मुहीम को रोजाना अपने दफ्तर से घर जाने वाले लोगों ने धन्यवाद कहा है. आपको बता दें कि कई लोग रहते भले ही दिल्ली में हो मगर नौकरी नोएडा में करते हैं. देर रात जब ये लोग अपने घर को जाते हैं तो उन्हें जाम का सामना करना पड़ता है. मगर जैसे ही लोगों को पता चला तो उन्होंने कहा कि 'आज तक' की इस मुहीम को हम शुक्रिया कहना चाहते हैं कि जिस तरह से उन्होंने एक मुहीम चलाई और अब इस समस्या का खात्मा होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement