Advertisement

'आजतक' के रिपोर्टर के साथ AAP समर्थकों की बदसलूकी

करावल नगर में ग्राउंड रिपोर्टिंग पर गए 'आजतक' के रिपोर्टर अंकित यादव के साथ AAP समर्थकों ने बदसलूकी की.

रिपोर्टर के साथ बदसलूकी रिपोर्टर के साथ बदसलूकी
सुरभि गुप्ता/अंकित यादव
  • नई दिल्ली,
  • 04 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 4:55 PM IST

दिल्ली के करावल नगर में आम आदमी पार्टी के समर्थकों ने रविवार को 'आजतक' के पत्रकार के साथ धक्का-मुक्की को अंजाम दिया. ग्राउंड रिपोर्टिंग पर गए 'आज तक' के रिपोर्टर अंकित यादव के साथ AAP समर्थकों ने बदसलूकी की. दिल्ली के मुख्यमंत्री और AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल के भाषण के बाद इस घटना को अंजाम दिया गया.

रिपोर्टर के मुताबिक AAP समर्थकों ने अपशब्दों का भी प्रयोग किया. सीएम केजरीवाल के मंच से जाते ही वहां अफरा-तफरी मच गई. AAP समर्थकों ने जमकर उत्पात मचाया. विपक्षी पार्टी के खिलाफ नारेबाजी कर रहे 'आप' समर्थक बेकाबू हो गए और अंत में 'आजतक' के रिपोर्टर को अपनी रिपोर्टिंग रोकनी पड़ी.

Advertisement

दरअसल जब सवाल पूछा गया कि दिल्ली जल बोर्ड के कार्यक्रम में जहां जलबोर्ड के अधिकारी मौजूद थे, वहां विपक्षी पार्टियों के खिलाफ नारेबाजी क्यों की गई, इस पर AAP समर्थक भड़क गए और उपद्रव मचाने लगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement