Advertisement

हाईकोर्ट से मिलने के बाद AAP ने चुनाव आयोग पर खड़े किए सवाल

'आप' प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने बयान जारी करते हुए कहा कि दिल्ली उच्च न्यायालय के आज के फैसले ने भारत में कुछ प्रतिष्ठित संस्थानों की स्थिति के बारे में बहुत गंभीर सवाल उठाए हैं.

AAP ने चुनाव आयोग पर उठाए सवाल AAP ने चुनाव आयोग पर उठाए सवाल
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 24 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 2:24 AM IST

संसदीय सचिव मामले में अयोग्य ठहराए गए आम आदमी पार्टी के 20 विधायकों हाइकोर्ट से मिली राहत ने पार्टी नेताओं को चुनाव आयोग पर निशाना साधने का बड़ा मौका दे दिया है. 'आप' प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने बयान जारी करते हुए कहा कि दिल्ली उच्च न्यायालय के आज के फैसले ने भारत में कुछ प्रतिष्ठित संस्थानों की स्थिति के बारे में बहुत गंभीर सवाल उठाए हैं.

Advertisement

सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगते हुए कहा कि चुनाव आयोग भारत में सबसे विश्वसनीय संस्थान के रूप में माना जाता है जो निश्चित तौर पर सर्वोच्च न्यायालय के बाद दूसरे स्थान रखता है. हालांकि, तत्कालीन चुनाव आयुक्त द्वारा दिल्ली के संसदीय सचिवों के मामले में अपने रिटायरमेंट से एक दिन पहले लिए गए निर्णय और उसकी तत्परता से भारतीय लोकतंत्र की वर्तमान स्थिति के बारे में गंभीर संदेह पैदा हो जाते हैं.

आम आदमी पार्टी का आरोप है कि उत्तराखंड और अरुणाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकारों को जिस अलोकतांत्रिक तरीक़े से केंद्र सरकार द्वारा बर्खास्त किया गया था, उस वक्त आम आदमी पार्टी ने उसे देश के स्वस्थ संघीय ढांचे के लिए ख़तरनाक बताया था और उसके ख़िलाफ़ अपनी आवाज़ बुलंद की थी.

सौरभ भारद्वाज ने आगे कहा "यह देखकर बड़ा दुख हुआ जब आम आदमी पार्टी के 20 विधायकों को बिना उनका पक्ष सुने बर्खास्त किया गया था तो उसे लेकर कांग्रेस पार्टी भी केंद्र सरकार का समर्थन करती हुई नज़र आई" आम आदमी पार्टी का मानना है कि सरकारें आएंगी और जाएंगी, लेकिन चुनाव आयोग जैसे संस्थानों की खोई हुई विश्वसनीयता फिर से हासिल करने में दशकों का समय लग जाएगा.

Advertisement

आपको बता दें कि दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) के लिए शुक्रवार का दिन बेहद शानदार साबित हुआ क्योंकि हाईकोर्ट ने चुनाव आयोग की ओर से लाभ के पद मामले में अयोग्य ठहराए गए 20 विधायकों की सदस्यता बहाल कर दी. साथ ही चुनाव आयोग को फिर से यह केस शुरू करने का निर्देश दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement