Advertisement

रेप कांड मामले पर पीएम आवास का घेराव करेगी आम आदमी पार्टी

चुनाव के दौरान पीएम मोदी ने ऐलान किया था कि बहुत हुआ महिलाओं पर वार, अबकी बार मोदी सरकार. इसी विश्वास पर देश की महिलाओं ने बीजेपी पर भरोसा जताया और केंद्र की सत्ता सौंपी. लेकिन सत्ता हासिल होते ही पीएम मोदी के वादे देश की जनता को हवा-हवाई ही लग रहे हैं.

आप नेता गोपाल राय आप नेता गोपाल राय
सना जैदी/सुशांत मेहरा
  • नई दिल्ली,
  • 13 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 8:00 PM IST

उन्नाव और कठुआ में हुए रेप कांड के बाद जारी सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है. रेप कांड मामले पर आम आदमी पार्टी ने एक बार फिर बीजेपी पर हमला बोला है. आप नेता गोपाल राय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जब देश में कांग्रेस की सरकार थी, उस वक्त महिलाओं पर हमलों ने उफान लिया था.

Advertisement

चुनाव के दौरान पीएम मोदी ने ऐलान किया था कि बहुत हुआ महिलाओं पर वार , अबकी बार मोदी सरकार. इसी विश्वास पर देश की महिलाओं ने बीजेपी पर भरोसा जताया और केंद्र की सत्ता सौंपी. लेकिन सत्ता हासिल होते ही पीएम मोदी के वादे देश की जनता को हवा-हवाई ही लग रहे हैं.

रेप के आरोपी विधायक को बचाने में लगी बीजेपी

राजधानी दिल्ली में आए दिन लड़कियों के साथ बलात्कार की भी घटना देश के सामने है और मोदी जी चुप्पी साधे हुए हैं. उन्नाव में आरोपियों पर कार्रवाई के बजाय पीड़ित लड़की के पिता को मार दिया जाता था, लेकिन पूरी बीजेप, सीएम, अमित शाह के संरक्षण में आरोपी विधायक को बचाने में लगी है.

पीएम मोदी मौन क्यों हैं?

गोपाल राय ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में बीजेपी गठबंधन की सरकार है. वहां कठुआ की घटना में भी अपराधियों को बचाने का खेल खेला जा रहा है. जब भी किसी तबके पर संकट आता है तो पीएम मोदी मौन हो जाते हैं. राय ने कहा कि रोहित वेमुला मामले पर चुप्पी, दलितों पर चुप्पी, महिलाओं पर चुप्पी, इसका कारण क्या है?

Advertisement

पीएम आवास का घेराव करेगी AAP

राय ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने आंदोलन करना तय किया है. रविवार को पीएम आवास का घेराव किया जाएगा. शाम 5 बजे पटेल चौक मेट्रो स्टेशन से आवास तक जाएंगे. राय ने कहा कि बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ के नारे से महिलाओं की सुरक्षा नहीं हो सकती. पीएम चुप्पी तोड़े, दोनों घटनाओं पर कार्रवाई हो और ठोस तरीके से इन अपराधों पर शिकंजा कसा जाए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement