Advertisement

दिल्ली की सत्ता गंवाई तो MCD में एक्टिव हुई AAP, दो दिन में दूसरा बड़ा ऐलान

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए AAP सांसद संजय सिंह ने कहा, 'जो दिल्लीवाले समय से वित्तीय वर्ष 2024-25 के हाउस टैक्स का भुगतान करेंगे उनका पिछला बकाया सारा हाउस टैक्स माफ कर दिया जाएगा. इसके साथ ही वित्तीय वर्ष 2025-26 में 100 से 500 गज के मकानों का हाउस टैक्स आधा कर दिया जाएगा.'

हाउस टैक्स को लेकर आम आदमी पार्टी का बड़ा ऐलान हाउस टैक्स को लेकर आम आदमी पार्टी का बड़ा ऐलान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 3:17 PM IST

आम आदमी पार्टी दिल्ली में सत्ता गंवा चुकी है लेकिन अभी भी MCD उसके पास है. विधानसभा चुनाव में हार के बाद पार्टी एमसीडी में एक्टिव हो गई है. सोमवार को AAP ने हाउस टैक्स को लेकर कई बड़े ऐलान किए. पार्टी ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2024-25 के हाउस टैक्स का भुगतान समय से करने वालों का बकाया हाउस टैक्स माफ कर दिया जाएगा.

Advertisement

हाउस टैक्स को लेकर बड़ा ऐलान

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए AAP सांसद संजय सिंह ने कहा, 'जो दिल्लीवाले समय से वित्तीय वर्ष 2024-25 के हाउस टैक्स का भुगतान करेंगे उनका पिछला बकाया सारा हाउस टैक्स माफ कर दिया जाएगा. इसके साथ ही वित्तीय वर्ष 2025-26 में 100 से 500 गज के मकानों का हाउस टैक्स आधा कर दिया जाएगा.'

उन्होंने कहा, '100 गज से छोटे मकानों का हाउस टैक्स माफ कर दिया जाएगा. जिन घरों में दुकानें चल रही हैं, उनका भी हाउस टैक्स माफ कर दिया जाएगा. दिल्ली के 1300 हाउसिंग अपार्टमेंट्स का भी हाउस टैक्स 25 प्रतिशत तक माफ किया जाएगा.'

MCD के 12 हजार अस्थायी कर्मचारियों को किया पक्का

एक दिन पहले ही आम आदमी पार्टी ने एमसीडी सदन की बैठक में दिल्ली नगर निगम के 12 हजार अस्थायी कर्मचारियों को स्थायी करने का प्रस्ताव पारित किया था. AAP विधायक आतिशी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी जानकारी दी थी.

Advertisement

पार्टी ने एक्स पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा, 'एमसीडी की आम आदमी पार्टी सरकार 12,000 कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने जा रही है. इससे पहले AAP सरकार 4,500 कच्चे सफाई कर्मचारियों को पक्का कर चुकी है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement