Advertisement

आम आदमी पार्टी ने वीके सक्सेना पर लगाए गंभीर आरोप, PM से की LG को हटाने की मांग

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने साबरमती आश्रम में हुई हिंसा का एक वीडियो जारी करते हुए देश के लोगों को इस वीडियो को देखने और इसके बारे में सोचने की अपील की. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि इस वीडियो में साबरमती आश्रम में हमला करने वाले समूह का नेतृत्व करते हुए विनय कुमार सक्सेना दिख रहे हैं.

दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 16 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 10:14 PM IST

आम आदमी पार्टी ने गुरुवार को एक वीडियो जारी कर दिल्ली के एलजी विनय कुमार सक्सेना पर बड़ा आरोप लगाया है. आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोप लगाया कि साल 2002 का वीडियो साबरती आश्रम में महिला सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर पर हिंसक हमले से संबंधित है. संजय सिंह ने इस हमले को लेकर भी दिल्ली के मौजूदा उपराज्यपाल वीके सक्सेना पर निशाना साधा है.

Advertisement

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि इस मामले में दर्ज एफआईआर में वीके सक्सेना आरोपी नंबर- 4 हैं. उनको पता है कि इसमें उन्हें सजा हो जाएगी. इसलिए वो कोर्ट की कार्यवाही से भाग रहे हैं. आम आदमी पार्टी ने प्रधानमंत्री से एलजी विनय सक्सेना को पद से हटाने की मांग की है.

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने साबरमती आश्रम में हुई हिंसा का एक वीडियो जारी करते हुए देश के लोगों को इस वीडियो को देखने और इसके बारे में सोचने की अपील की. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि इस वीडियो में साबरमती आश्रम में हमला करने वाले समूह का नेतृत्व करते हुए विनय कुमार सक्सेना दिख रहे हैं, जो एफआईआर में आरोपी नंबर-4 हैं और मौजूदा वक्त में दिल्ली के उपराज्यपाल हैं. 

'क्या ऐसे व्यक्ति को न्यायालय से सजा नहीं होनी चाहिए?'

Advertisement

आगे राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने LG द्वारा न्यायिक प्रक्रिया में शामिल न होने का आरोप लगाते हुए कहा कि हिंसक हमला करने का आरोपी होने के बावजूद विनय कुमार सक्सेना कह रहे हैं कि उनको एलजी होने के नाते न्यायालय की प्रक्रिया से दूर रखा जाए. इस केस का ट्रायल न चलाया जाए और उन्हें कोर्ट में न बुलाया जाए. आम आदमी पार्टी जानना चाहती है कि क्या ऐसे व्यक्ति को दिल्ली के एलजी पद पर बने रहना चाहिए? क्या ऐसे व्यक्ति को न्यायालय से सजा नहीं होनी चाहिए? क्या ऐसे व्यक्ति को समन के बावजूद कोर्ट के सामने पेश होने से छूट मिलनी चाहिए?

'वीके सक्सेना को तुरंत एलजी के पद से हटाएं'

वहीं, आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता रीना गुप्ता ने आरोप लगाते हुए कहा कि जबसे एलजी दिल्ली आए हैं, दिल्ली में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता गया है. एलजी कहते हैं कि वो दिल्ली में पुलिस व क्राइम कंट्रोल के काम से बहुत खुश है. न जाने एलजी कौन सी दुनिया में रहते हैं. वह न तो संविधान का पालन करते हैं और न सुप्रीम कोर्ट का सम्मान करते हैं. एलजी को डर है कि अगर वो कोर्ट में हाजिर हुए तो उनको सजा होगी. मैं दिल्लीवालों और दिल्ली की महिलाओं की तरफ से प्रधानमंत्री से आग्रह करना चाहूंगी कि वीके सक्सेना को तुरंत एलजी के पद से हटाएं. साथ ही किसी अच्छे व्यक्ति को दिल्ली का उपराज्यपाल बनाया जाए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement