Advertisement

मिश्रा की बगावत पर रविवार को AAP की बैठक, कुमार विश्वास भी होंगे शरीक

समझा जा रहा है कि बैठक के दौरान दिल्ली में पार्टी को मजबूत बनाने के तरीकों पर चर्चा होगी. मीटिंग को खुद सीएम केजरीवाल संबोधित करेंगे. पार्टी से नाराज चल रहे कुमार विश्वास भी बैठक में शामिल होने जा रहे हैं.

फाइल फोटो फाइल फोटो
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 20 मई 2017,
  • अपडेटेड 9:04 PM IST

कपिल मिश्रा के आरोपों से उठे सियासी तूफान के बीच रविवार को आम आदमी पार्टी की राज्य स्तरीय बैठक होने जा रही है. दिल्ली के पंजाबी बाग में जारी ये बैठक शाम 8 बजे तक चलेगी. मीटिंग में पार्टी के नवनिर्वाचित मंडल अध्यक्षों के अलावा पार्टी के आला नेता शरीक होंगे. इन नेताओं में अरविंद केजरीवाल और कुमार विश्वास शामिल हैं.

Advertisement

क्या है मीटिंग का एजेंडा?
समझा जा रहा है कि बैठक के दौरान दिल्ली में पार्टी को मजबूत बनाने के तरीकों पर चर्चा होगी. मीटिंग को खुद सीएम केजरीवाल संबोधित करेंगे. पार्टी से नाराज चल रहे कुमार विश्वास भी बैठक में शामिल होंगे. कपिल मिश्रा के आरोपों के अलावा बैठक में इन मुद्दों पर भी चर्चा की उम्मीद है:

-ईवीएम में गड़बड़ी

-दिल्ली सरकार के कामकाज को जनता तक पहुंचाना

-'मेरा बूथ, सबसे मजबूत' मुहिम पर चर्चा

पार्टी के सामने चुनौतियां
हाल ही में खत्म हुए विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी खास प्रदर्शन नहीं कर पाई थी. इसके बाद एमसीडी चुनाव में भी पार्टी को झटका लगा है. इसके बाद पार्टी संभल भी नहीं पाई थी कि कपिल मिश्रा की बगावत ने पार्टी के भीतर तूफान खड़ा कर दिया. इस सबके बीच पार्टी कार्यकर्ताओं के गिरते मनोबल को उठाना आम आदमी पार्टी नेताओं के सामने सबसे बड़ी चुनौती है.

Advertisement


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement