Advertisement

AAP विधायक अमानतुल्लाह को ACB ने 12 बजे पूछताछ के लिए बुलाया, बोले- नमाज के बाद आऊंगा

विधायक अमानतुल्लाह खान ने 'आजतक' से बातचीत करते हुए बताया कि साल 2020 में दिल्ली वक्फ बोर्ड में अस्थायी भर्ती मामले में ACB ने समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया है. मैं 2 बजे के बाद एंटी करप्शन डिपार्टमेंट के दफ़्तर जाउंगा.

आप विधायक अमानतुल्लाह खान आप विधायक अमानतुल्लाह खान
पंकज जैन/अरविंद ओझा/राम किंकर सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 15 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:53 PM IST

दिल्ली की ओखला विधानसभा से आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान को एंटी करप्शन डिपार्टमेंट ने नोटिस भेजा है. जिसमें उन्हें शुक्रवार को 12 बजे पूछताछ के लिए बुलाया गया है. बताया जा रहा है कि एसीबी उनसे वक्फ बोर्ड मामले में जानकारी लेना चाहती है. लेकिन, विधायक ने कहा है कि वो जुमे की नमाज के बाद आयेंगे.

दरअसल, अमानतुल्लाह खान पर वक्फ बोर्ड के बैंक खातों में 'वित्तीय गड़बड़ी', वक्फ बोर्ड की संपत्तियों में किरायेदारी का निर्माण, वाहनों की खरीद में 'भ्रष्टाचार' और दिल्ली वक्फ बोर्ड में सेवा नियमों में उल्लंघन करते हुए 33 लोगों की 'अवैध नियुक्ति' के आरोप हैं. इस संबंध में ACB ने जनवरी 2020 में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम और भारतीय दंड संहिता के विभिन्न प्रावधानों के तहत केस दर्ज किया था. 

Advertisement

विधायक अमानतुल्लाह खान ने 'आजतक' से बातचीत करते हुए बताया कि साल 2020 में दिल्ली वक्फ बोर्ड में अस्थायी भर्ती मामले में ACB ने समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया है. मैं 2 बजे के बाद एंटी करप्शन डिपार्टमेंट के दफ़्तर जाउंगा.

तीन और लोगों को भेजा गया नोटिस

जानकारी के मुताबिक एसीबी ने इस मामले में पूछताछ के लिए शुक्रवार को पेश होने के लिए विधायक अमनतुल्लाह खान के अलावा तीन और लोगों को नोटिस भेजा है. इनमें महफूज मोहम्मद, निबाद खान और खालिद उस्मानी शामिल हैं. तीनों में से दो उस वक्त सेक्शन ऑफिसर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement