Advertisement

BJP के साथ मिलकर केजरीवाल को बदनाम कर रहे हैं मिश्रा-संजय सिंह

संजय सिंह ने मिश्रा के 2 करोड़ के चंदे के आरोपों को निराधार बताया. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी सौ फीसदी नियमों के मुताबिक चंदा लेती है.

आम आदमी पार्टी नेता संजय सिंह आम आदमी पार्टी नेता संजय सिंह
प्रियंका सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 19 मई 2017,
  • अपडेटेड 4:40 PM IST

आम आदमी पार्टी के भीतर घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है. बागी नेता कपिल मिश्रा ने अरविंद केजरीवाल पर दोबारा भ्रष्टाचार का आरोप लगाया तो दिल्ली के सीएम के सिपहसालार संजय सिंह जवाब के लिए मीडिया से मुखातिब हुए.

'केजरीवाल को बदनाम करना मकसद'
संजय सिंह का कहना था कि बीजेपी का इकलौता मकसद केजरीवाल को बदनाम करना और आम आदमी पार्टी के वजूद को खत्म करना है. उनके मुताबिक कपिल मिश्रा इस साजिश में बीजेपी के साथ शामिल हैं और इसीलिए केजरीवाल पर बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं.

Advertisement

'हिटलर के नक्श-ए-कदम पर मिश्रा'
सिंह ने आरोप लगाया कि कपिल मिश्रा और बीजेपी में सांठगांठ है और केजरीवाल के पूर्व मंत्री एक झूठ को सौ बार दोहराकर सच साबित करने की हिटलरशाही नीति पर चल रहे हैं.

'नियमों के मुताबिक लिया चंदा'
संजय सिंह ने मिश्रा के 2 करोड़ के चंदे के आरोपों को निराधार बताया. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी सौ फीसदी नियमों के मुताबिक चंदा लेती है. उनकी मानें तो पार्टी हर तरह के फंड और चंदे की जानकारी आयकर विभाग के साथ चुनाव आयोग को भी देती है. उनका कहना था कि सभी सरकारी एजेंसियां बीजेपी के इख्तियार में हैं और अगर आम आदमी पार्टी गलत होती तो कार्रवाई हो चुकी होती.

'बीजेपी-कांग्रेस की हो जांच'
संजय सिंह ने कांग्रेस और बीजेपी के अवैध चंदों की जांच की भी मांग की. उन्होंने आरोप लगाया कि दोनों पार्टियों ने वेदांता, यूनियन कार्बाइड और राधा टिमरू जैसी विदेशी कंपनियों से अवैध चंदा लिया है. सिंह का कहना था कि इस चंदे की जांच के बजाए मोदी सरकार ने कानून में ही बदलाव कर दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement