Advertisement

आम आदमी पार्टी के दो बागी विधायकों को विधानसभा अध्यक्ष का नोटिस, सदस्यता पर मांगा जवाब

अनिल बाजपाई ने अपने जवाब में कहा कि हमने उन्हें जवाब दिया है कि स्पीकर साहब खुद मामला सुनने लायक नहीं हैं. स्पीकर का पद गरिमामय होता है मगर वह स्पीकर जो खुद टोपी लगा कर आम आदमी पार्टी प्रत्याशी के लिए वोट मांगे, डांस करे, वो स्पीकर नहीं रह सकता.

अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो) अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
मणिदीप शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 03 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 8:19 PM IST

दिल्ली विधानसभा स्पीकर रामनिवास गोयल ने गांधीनगर से विधायक अनिल बाजपाई और बिजवासन से विधायक देवेंद्र सहरावत से जवाब मांगा था कि आखिर क्यों न उनकी सदस्यता रद्द कर दी जाए. ऐसे में आज दोनों विधायकों ने विधानसभा स्पीकर को अपना जवाब दिया.

अनिल बाजपाई ने अपने जवाब में कहा कि हमने उन्हें जवाब दिया है कि स्पीकर साहब खुद मामला सुनने लायक नहीं हैं. स्पीकर का पद गरिमामय होता है मगर वह स्पीकर जो खुद टोपी लगा कर आम आदमी पार्टी प्रत्याशी के लिए वोट मांगे, डांस करें, वो स्पीकर नहीं रह सकता. हमारी मांग है कि हमारा मामला दिल्ली से बाहर देश की किसी भी विधानसभा को स्थानांतरित कर दिया जाए ताकि वहां हमारी तटस्थ सुनवाई हो सके. ऑफिस ऑफ प्रॉफिट में हमारा मामला चल रहा है ऐसे में चुनाव आयोग ने हमें पहले से ही डिसक्वालीफाई किया हुआ है, तब ऐसे में यही क्लियर नहीं है कि हम विधायक हैं या नहीं.

Advertisement

देवेंद्र सहरावत ने इस मामले पर बोलते हुए कहा कि हमने विधानसभा स्पीकर को साफ कहा है कि आप आज भी विधानसभा की वेबसाइट पर आम आदमी पार्टी के सदस्य हैं. स्पीकर आम आदमी पार्टी के धरना प्रदर्शन में हिस्सा लेते हैं. वह तटस्थ नहीं हैं. स्पीकर से न्याय की उम्मीद नहीं की जा सकती है. रामनिवास गोयल खुद इस लायक नहीं हैं कि वह हमारे मामले की सुनवाई कर सकें. हम रामनिवास गोयल के सामने सुनवाई के लिए तैयार नहीं हैं हम इस मुद्दे पर कानूनी लड़ाई लड़ेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement