Advertisement

अमानतुल्लाह खान ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को लिखी चिट्ठी, कहा- मैं कहीं भागा नहीं हूं; आम आदमी पार्टी का दावा

Delhi पुलिस सूत्रों का कहना है कि अमानतुल्लाह का मोबाइल फोन मीठापुर इलाके में बंद हुआ था. आखिरी लोकेशन मीठापुर की मिली थी, मीठापुर साउथ ईस्ट दिल्ली में है.

AAP MLA Amanatullah Khan (File Photo) AAP MLA Amanatullah Khan (File Photo)
अमित भारद्वाज/अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली ,
  • 12 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 1:52 PM IST

आम आदमी पार्टी ने दावा किया है कि ओखला विधायक अमानतुल्लाह खान ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को एक चिट्ठी भेजी है. इसके अनुसार नवनिर्वाचित विधायक ने यह दावा किया है कि वह कहीं भागे नहीं हैं, बल्कि अपने विधानसभा क्षेत्र में ही हैं. दिल्ली पुलिस के कुछ लोग झूठे मुकदमे में फंसाने की साजिश रच रहे हैं. 

AAP ने एक दावे में कहा, अमानतुल्लाह खान ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को चिट्ठी लिख कहा है, ''मैं अपनी विधानसभा में ही हूं, मैं कहीं नहीं भागा हूं. दिल्ली पुलिस के कुछ लोग मुझे झूठे मुकदमे में फंसा रहे हैं. दिल्ली पुलिस जिस आरोपी को गिरफ्तार करने आई थी, वह पहले से ही जमानत पर है. उसने पेपर दिखा दिया तो पुलिस अपनी गलती को छिपाने के लिए मुझे झूठे मुकदमे में फंसा रही है.''

Advertisement

दिल्ली पुलिस डीसीपी साउथ ईस्ट रवि कुमार का कहना है, ''मुझे कोई अब तक चिट्ठी नहीं मिली है. पुलिस ने अमानतुल्लाहके घर पर नोटिस चस्पा कर दिया है. तीन दिन में दूसरी बार नोटिस लगाया गया है. जांच में तुरंत शामिल होने के लिए कहा गया है. एफआईआर दर्ज हो जाने के तीसरे दिन तक अमानतुल्लाह जांच में शामिल नहीं हुए हैं. वहीं, दूसरी तरफ अमानतुल्लाह ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर खुद को फंसाए जाने की बात कही है. 

बता दें कि दिल्ली पुलिस ने अमानतुल्लाह खान की तलाश तेज कर दी है. पुलिस सूत्रों का कहना है कि अमानतुल्ला का मोबाइल फोन मीठापुर इलाके में बंद हुआ था. आखिरी लोकेशन मीठापुर की मिली थी, मीठापुर साउथ ईस्ट दिल्ली में है. अमानतुल्ला खान के घर दिल्ली पुलिस की टीम गई थी. अमानतुल्लाह खान से संपर्क करने की कोशिश दिल्ली पुलिस ने की थी लेकिन कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है. 

Advertisement

दिल्ली पुलिस सूत्रों का कहना है कि आरोपी अमानतुल्लाह खान को पुलिस के सामने पेश होना चाहिए. अमानतुल्लाह पर पुलिस के साथ हाथपाई करने और  धक्का मुक्की करने का और धमकाने का आरोप है. अमानतुल्लाह के खिलाफ FIR दर्ज है. जहां कहीं भी अमानतुल्ला हैं, उन्हें पुलिस के सामने आना चाहिए. 

वहीं, इस मामले में दिल्ली बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि विधायक अमानातुल्लाह खान ने अपराधी को बचाने की कोशिश क्यों की ? अमानातुल्लाह खान आपराधिक चरित्र के आदमी हैं. लेकिन इसबार उनको ये सब महंगा पड़ने वाला है.

aajtak के पास अमानतुल्लाह खान के खिलाफ दर्ज हुई FIR की कॉपी मौजूद है. AAP विधायक अमानतुल्लाह खान पर संगीन आरोप लगे हैं. अमानतुल्लाह खान ने पुलिसवालों के साथ हाथापाई और धक्का-मुक्की की और वांटेड बदमाश को छुड़वाया. साथ ही पुलिसवालों को धमकी दी.

FIR के मुताबिक,  क्राइम ब्रांच की टीम जामिया इलाके में वांटेड बदमाश शावेज़ को पकड़ने गई थी. शावेज़ को क्राइम ब्रांच ने पकड़ लिया था. इसी बीच अमानतुल्लाह खान अपने 20-25 समर्थकों के साथ आए और क्राइम ब्रांच के स्टाफ से बोले, ''तुम्हारी यहां आने की हिम्मत कैसे हुई."

आरोपी अमानतुल्लाह खान ने कहा, मैं ऐसी पुलिस और कोर्ट कुछ नहीं मानता.'' इस दौरान अमानतुल्लाह खान और उसके समर्थकों ने पुलिस टीम पर हमला बोल किया. हाथापाई की और पुलिसवाले का आई- कार्ड छीन लिया.

Advertisement

AAP MLA अमानतुल्लाह खान ने पुलिस को धमकी दी, ''ये इलाका हमारा है. यहां से निकल जाओ, वरना जिंदा निकला भारी पड़ेगा."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement