Advertisement

आम आदमी सेना का अल्टीमेटम, 36 घंटे में स्कूल के पास से ठेके हटाओ वरना जला देंगे

वहीं डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ट्वीट करके एलान किया था कि स्कूलों के पास बने शराब के ठेके हटाये जाएंगे. ऐसे में शराब के ठेकों और स्कूलों पर तमाम राजनीतिक बयान आने शुरू हो गए. आम आदमी सेना ने मनीष सिसोदिया के घर जाकर नोटिस दिया और उनके घर के बाहर चिपका भी दिया कि दिल्ली सरकार को 36 घण्टे का अल्टीमेटम दिया जाता है.

आम आदमी सेना ने दी धमकी आम आदमी सेना ने दी धमकी
अंकुर कुमार/मणिदीप शर्मा
  • नई दिल्ली ,
  • 20 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 11:35 PM IST

गुड़गांव के रेयान स्कूल में प्रद्युम्न की हत्या के बाद से स्कूलों के बाहर शराब की दुकानें हटाने की मांग जोरों से उठ रही है. ऐसे में दिल्ली में आम आदमी सेना ने ऐलान किया कि अगर दिल्ली सरकार ने 36 घंटे में स्कूलों के पास से ठेके नहीं हटाए, तो उनमें आग लगा दी जाएगी.

वहीं डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ट्वीट करके ऐलान किया था कि स्कूलों के पास बने शराब के ठेके हटाये जाएंगे. ऐसे में शराब के ठेकों और स्कूलों पर तमाम राजनीतिक बयान आने शुरू हो गए हैं. आम आदमी सेना ने मनीष सिसोदिया के घर जाकर नोटिस दिया और उनके घर के बाहर चिपका भी दिया कि दिल्ली सरकार को 36 घंटे का अल्टीमेटम दिया जाता है. यदि 36 घंटे में शराब के ठेके स्कूलों के बाहर से नहीं हटाए गए तो उनमें आग लगाने कार्रवाई आम आदमी सेना शुरू करेगी.

Advertisement

रेयान स्कूल मामले में विवाद होने पर भी दिल्ली सरकार नहीं जागी है और स्कूल के बाहर अब भी शराब की दुकान चल रही हैं. इस मामले में मयूर विहार RWA के अध्यक्ष राजीव वर्मा बताते हैं कि लगता है अब सरकार आग लगने की धमकियों से ही जागेगी, क्योंकि शांतिपूर्वक कई बार डिप्टी सीएम मनीष से वो लोग गुजारिश कर चुके हैं मगर अबतक ठेका नही हटाया गया है. बिना विधायक के हस्ताक्षर के कोई ठेका नहीं खुल सकता है. ऐसे में उनपर भी आरोप लग रहे हैं. अब देखते हैं कि डिप्टी सीएम के ट्वीट का असर ज़मीन पर कब होता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement