Advertisement

विधायकों की कुर्सी गई, अब कांग्रेस ने मांगा केजरीवाल का इस्तीफा

आम आदमी पार्टी के 20 विधायकों की सदस्यता चले जाने के बाद कांग्रेस ने सीएम अरविंद केजरीवाल पर हमला और तेज़ कर दिया है. पढ़ें पूरी खबर...

कांग्रेस ने केजरीवाल से मांगा इस्तीफा कांग्रेस ने केजरीवाल से मांगा इस्तीफा
वंदना भारती/रवीश पाल सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 22 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 6:18 PM IST

आम आदमी पार्टी के 20 विधायकों की सदस्यता चले जाने के बाद कांग्रेस ने सीएम अरविंद केजरीवाल पर हमला और तेज़ कर दिया है.  सोमवार को इसी मुद्दे को आगे बढ़ाते हुए दिल्ली कांग्रेस ने एक बड़ा विरोध प्रदर्शन किया और सीएम केजरीवाल का इस्तीफा मांगा.

इस दौरान दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के दफ्तर से दिल्ली सचिवालय तक डीडीयू रोड पर पैदल मार्च निकाला गया, जिसमें हजारों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया. हालांकि पुलिस नेबैरिकेडिंग कर प्रदर्शनकारियों को आईटीओ पहुंचने से पहले ही रोक लिया. इस विरोध मार्च की अगुवाई दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अजय माकन ने की. इस दौरान अजय माकन ने केजरीवाल पर जमकर हमला किया. आम आदमी पार्टी की ओर से लगाये जा रहे सभी आरोपों को खारिज कर दिया.

Advertisement

केजरीवाल का इस्तीफा मांगा

अजय माकन ने प्रदर्शन के दौरान मांग की है कि 20 विधायकों की सदस्यता जाने के बाद केजरीवाल को अब सीएम की कुर्सी पर बने रहने का कोई अधिकार नहींहै और उन्हें अब मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दे देना चाहिए.  

सोनिया का दिया उदाहरण

दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन ने कहा कि जब लाभ का पद मामले में सोनिया गांधी को इस्तीफा देकर फिर से चुनाव लड़ना पड़ा, तो फिर ये 20 विधायक क्यों डर रहे हैं.

चुनाव आयोग के पास सारे दस्तावेज

अजय माकन ने AAP के उस आरोप को भी झूठा कहा, जिसमें उन्होंने एक पैसे का भी लाभ ना लेने की बात की थी.माकन ने कहा कि सब कुछ बड़ा साफ है. चुनाव आयोग के पास सभी डॉक्युमेंट हैं कि इन विधायकों के फर्नीचर पर कितने पैसे खर्च हुए हैं. इनके दफ्तर के रेनोवेशन पर कितने रुपये खर्च हुए हैं.

Advertisement

जरूरत से ज्यादा हैं दिल्ली में मंत्री

माकन ने आरोप लगाया कि जब दिल्ली के अंदर 7 मंत्रियों का प्रावधान है तो फिर 28 मंत्री कैसे हो सकते हैं. लाभ के पद मामले में आप विधायकों की कुर्सियां चली जाने को सही बताते हुए अजय माकन ने जया बच्चन का उदाहरण दिया. माकन ने कहा कि जब जया बच्चन का लाभ का पद का मसला हुआ था, तो 6 महीने में फैसला आ गया था .लेकिन इस मामले में तो फैसला आने में 2 साल लगगए.

सिसोदिया का दावा गलत

अजय माकन ने मनीष सिसोदिया के उस आरोप को भी झूठा करार दिया, जिसमें उन्होंने कहा था कि चुनाव आयोग ने विधायकों का पक्ष नहीं सुना. माकन ने कहा कि हमने 11 तारीखों की सूची दी है, जब-जब इनकी सुनवाई हुई. ये झूठ क्यों बोल रहे हैं. माकन ने आरोप लगाया कि आमआदमी पार्टी खुद को कानून से ऊपर समझती है और इसलिए उन्होंने पहले जानबूझकर गलती की और अब खुद को पीड़ित बता रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement