Advertisement

MCD सदन में AAP और बीजेपी पार्षदों का हंगामा, टेबल पर चढ़कर की नारेबाजी, कार्यवाही स्थगित

दिल्ली नगर निगम की सोमवार को कार्यवाही होनी थी. हालांकि बैठक देर से शुरू हुई, इसके बाद BJP के पार्षदों ने वोटिंग की मांग करते हुए हंगामा शुरू कर दिया. उनका दावा था कि AAP के पास अब बहुमत नहीं है. वहीं आम आदमी पार्टी के पार्षदों ने बीजेपी पर संविधान की हत्या का आरोप लगाया.

दिल्ली नगर निगम सदन की कार्यवाही हंगामे की भेंट चढ़ गई दिल्ली नगर निगम सदन की कार्यवाही हंगामे की भेंट चढ़ गई
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 17 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 6:12 PM IST

दिल्ली नगर निगम (MCD) सदन की कार्यवाही सोमवार को भारी हंगामे की भेंट चढ़ गई. जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई आम आदमी पार्टी (AAP)और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पार्षदों के बीच नारेबाजी होने लगी. AAP और बीजेपी के पार्षद मेजों पर चढ़ गए और दस्तावेज़ फाड़ दिए.

सोमवार को दिल्ली नगर निगम की कार्यवाही होनी थी. बैठक देरी से शुरू हुई, इसके बाद BJP के पार्षदों ने वोटिंग की मांग करते हुए हंगामा शुरू कर दिया. उनका दावा था कि AAP के पास अब बहुमत नहीं है. वहीं आम आदमी पार्टी के पार्षदों ने बीजेपी पर संविधान की हत्या का आरोप लगाया, जिससे माहौल और गरमा गया. इसके बाद कुछ पार्षदों ने एजेंडा पेपर फाड़ दिए, तो कुछ टेबल पर चढ़कर नारेबाजी करने लगे. हंगामे के चलते सभागार में अव्यवस्था फैल गई, और कार्यवाही को स्थगित करना पड़ा.

Advertisement

सदन में हंगामा करते पार्षदों का एक वीडियो भी सामने आया है. इसमें दिखाई दे रहा है कि आक्रोशित पार्षद मेयर की चेयर पर लगा माइक तोड़ रहे हैं. इसके साथ ही बीजेपी के पार्षद मेयर को तख्तियां दिखा रहे हैं. थोड़ी देर बाद आम आदमी पार्टी के पार्षद मेज पर चढ़कर बैनर लहराए, जिन पर लिखा था- 'संविधान की हत्या मत करो'.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement