दिल्ली: मिड डे मील पर AAP और बीजेपी के बीच शुरू हुआ घमासान 

दिल्ली के सरकारी स्कूलों में बंटने वाले मिड डे मील पर आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच अजीब विवाद शुरू हो गया है. AAP नेता कह रहे हैं कि बीजेपी नेता मिड डे मील के जरिये अपनी राजनीति चमका रहे हैं, तो वहीं बीजेपी नेताओं के तेवर भी AAP विधायक पर सख्त दिखाई दे रहे हैं. 

Advertisement
कल्याणपुरी के नगर निगम स्कूल में मिड डे मीट किट बांटते बीजेपी नेता कल्याणपुरी के नगर निगम स्कूल में मिड डे मीट किट बांटते बीजेपी नेता

पंकज जैन

  • नई दिल्ली ,
  • 23 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 12:43 AM IST
  • अपनी फर्जी राजनीति चमका रही बीजेपी: AAP
  • बीजेपी ने AAP विधायक के आरोप किए खारिज

दिल्ली नगर निगम चुनाव में भले ही लंबा समय हो, लेकिन आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच टकराव का सिलसिला शुरू हो गया है. ताजा मामला पूर्वी दिल्ली के एक स्कूल में मिड डे मील किट बांटने का है. दरअसल इस योजना के तहत कोरोना काल में स्कूल बंद होने की वजह से मिड डे मील नहीं पा सके छात्रों के अभिभावकों को सूखा राशन सौंपा जा रहा है.

Advertisement

दिल्ली सरकार ने 29 दिसम्बर से मिड डे मील योजना में सूखा राशन बांटने की शुरुआत सरकारी स्कूलों में की थी. दिल्ली सरकार की योजना का हवाला देते हुए आम आदमी पार्टी के कोंडली से विधायक कुलदीप कुमार कल्याणपुरी में भारतीय जनता पार्टी शासित नगर निगम के एक स्कूल पहुंच गए, जहां पहले से मौजूद भाजपा नेता अभिभावकों को मिड डे मील किट बांट रहे थे.

देखें: आजतक LIVE TV 

आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि निगम के स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को भाजपा के नेता दिल्ली सरकार की सूखा मिड डे मील योजना का किट बांट रहे हैं. विधायक कुलदीप कुमार ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा नेता अपनी फर्जी राजनीति को चमकाने के लिए स्कूल परिसर में ही अपनी पार्टी का बैनर लगाकर सरकारी पैसा और स्कूल परिसर का दुरुपयोग कर रहे हैं. 

Advertisement

उधर दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने आम आदमी पार्टी के आरोप को एक बयान जारी कर खारिज किया है. प्रवीण शंकर कपूर ने कहा विधायक कुलदीप कुमार के द्वारा निगम स्कूलों में मिड डे मील वितरण को लेकर लगाया गया आरोप पूरी तरह गलत है. नगर निगम के स्कूलों में दशकों से मिड डे मील बांटा जा रहा है और मिड डे मील बांटने के लिए नगर निगमों को दिल्ली वित्त आयोग की सिफारिश अनुसार मिलने वाले बजट का उपयोग होता है.

दिल्ली भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि इन दिनों जो मिड डे मील की राशन किट निगम स्कूलों में बांटी जा रही है. वह पूरी तरह निगम के बजट पैसे से खरीदी गई है. इसका दिल्ली सरकार के द्वारा बांटी जा रही मिड डे मील किट से कोई लेना देना नहीं है और न हीं दिल्ली सरकार ने इसके लिए कोई विशेष फंड दिया है.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement