Advertisement

दिल्ली MCD के लिए AAP के मेयर और डिप्टी मेयर कैंडिडेट फाइनल, महेश खिची और रविंद्र भारद्वाज को टिकट

दिल्ली के एमसीडी मेयर-डिप्टी मेयर चुनाव के नामांकन का आज आखिरी दिन है. इस बीच आम आदमी पार्टी (AAP) ने मेयर और डिप्टी मेयर कैंडिडेट का ऐलान कर दिया है. AAP ने महेश खिची को मेयर और रविंद्र भारद्वाज को डिप्टी मेयर प्रत्याशी बनाया है.

आम आदमी पार्टी के प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने मेयर और डिप्टी मेयर प्रत्याशी का ऐलान किया. (File Photo) आम आदमी पार्टी के प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने मेयर और डिप्टी मेयर प्रत्याशी का ऐलान किया. (File Photo)
पंकज जैन/आशुतोष मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 18 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 11:19 AM IST

आम आदमी पार्टी ने दिल्ली MCD के लिए मेयर और डिप्टी मेयर कैंडिडेट के नाम तय कर दिए हैं. AAP ने वार्ड 84 यानी देव नगर के पार्षद  महेश खिची को दिल्ली MCD का मेयर उम्मीदवार बनाया है. वहीं, रविंद्र भारद्वाज को डिप्टी मेयर प्रत्याशी बनाया गया है. आम आदमी पार्टी के प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने ऐलान किया है कि नगर निगम मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव AAP कांग्रेस से साथ मिलकर लड़ेगी.

Advertisement

दरअसल, दिल्ली में 26 अप्रैल को मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव होने हैं. आज मेयर और डिप्टी मेयर के नामांकन का आखिरी दिन है. AAP उम्मीदवार आज ही 12 बजे अपना नामांकन दाखिल करेंगे. पिछले साल मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव में शैली ओबेरॉय मेयर बनीं थीं. वहीं, आले मोहम्मद इकबाल डिप्टी मेयर का चुनाव जीते थे.

मिलकर चुनाव लड़ेंगे AAP-कांग्रेस

बता दें कि दिल्ली में पार्षदों की संख्या 250 है, जिसमें से आम आदमी पार्टी के 134 और बीजेपी के 104 पार्षद हैं. लोकसभा चुनाव के बीच ही दिल्ली में नए मेयर का चुनाव होना है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी से पहले तक आम आदमी पार्टी और कांग्रेस का एमसीडी में कोई गठबंधन नहीं था. हालांकि, केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद दोनों ही दलों के करीबी नेताओं ने साफ कर दिया था कि अब राजनीतिक स्थितियां बदल गई हैं. अब दोनों पार्टियों एक दूसरे से कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगी. इस बात पर आज गोपाल राय ने भी अपनी प्रेस कांफ्रेंस में मुहर लगा दी. उन्होंने ऐलान कर दिया कि दोनों पार्टियां एमसीडी चुनाव मिलकर लड़ेंगी.

Advertisement

बीजेपी भी कर सकती है ऐलान

इस बीच सूत्रों का कहना है कि बीजेपी भी मेयर चुनाव लड़ने जा रही है. बीजेपी अपना मेयर बनवाने की पुरजोर कोशिश करेगी. पार्टी किसी भी हालत में AAP को वाकओवर नहीं देना चाहती है. सूत्रों का कहना है कि बीजेपी अंतिम घंटों में अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर सकती है. बता दें कि इस बार अनुसूचित जाति का मेयर चुना जाना है. नगर निगम में AAP बहुमत में है, वहीं बीजेपी विपक्ष में है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement