Advertisement

नोटबंदी को लेकर मोदी सरकार के साथ RBI पर AAP का हमला

आप नेता दिलीप पांडे ने आरोप लगाया है कि बीजेपी नेताओं ने देशभर में कुल 27 जगहों पर जमीनें खरीदी हैं और अपने कालेधन को नोटंबदी से पहले ही ठिकाने लगा दिया था.

नोट नोट
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 27 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 1:04 PM IST

आम आदमी पार्टी ने नोटबंदी के फैसले पर एक बार फिर बीजेपी और पीएम मोदी को निशाने पर लिया है. 'आप' के मुताबिक मोदी सरकार ने नोटबंदी के 8 लाख करोड़ रुपये के घोटाले के साथ-साथ देश की जनता के साथ बहुत बड़ा धोखा किया है. नोटबंदी की स्कीम के आने से ठीक पहले ही बीजेपी के बड़े नेताओं ने अपने कालेधन को ठिकाने लगाते हुए ना केवल बिहार में भारी स्तर पर जमीनों की खरीद की बल्कि इस कड़ी में अब केरल भी जुड़ गया है.

Advertisement

आप नेता दिलीप पांडे ने आरोप लगाया है कि बीजेपी नेताओं ने देशभर में कुल 27 जगहों पर जमीनें खरीदी हैं और अपने कालेधन को नोटंबदी से पहले ही ठिकाने लगा दिया था. बीजेपी नेताओं द्वारा नोटंबदी से ठीक पहले कैश और चैक दोनों तरह की पेमेंट का इस्तेमाल करते हुए इतने भारी स्तर पर जमीनों की खरीद करना यह साबित करता है कि भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेताओं को नोटबंदी की स्कीम के बारे में पहले से पता चल गया था और यह बात साफ होती है कि प्रधानमंत्री ने अपने पद और सरकार का दुरुपयोग करते हुए अपनी पार्टी के नेताओं और अपने कुछ करीबियों को इतनी गोपनीय जानकारी पहले ही देकर इस देश की जनता और देश के साथ विश्वासघात किया है.

आम आदमी पार्टी ने 500 के नए नोट में प्रिंटिंग गड़बड़ी होने और आरबीआई की सफाई पर भी सवाल खड़े किए हैं. दिलीप पांडेय ने कहा कि हमने आरबीआई का स्पष्टीकरण सुना तो बेहद दुख हुआ. कहा जा रहा है कि ऐसा जल्दबाजी की वजह से हुआ. हम पूछना चाहते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से कि क्या देश की मुद्रा छापना कोई बच्चों का खेल है कि पेंसिल चला दी तो उसे मिटा कर सॉरी बोल दो? विश्व में आरबीआई की अपनी एक विश्वसनीयता थी लेकिन मोदी सरकार ने उसे भी बर्बादी के ट्रैक पर ला दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement