Advertisement

बीजेपी पार्षद के पति ने सफाई कर्मचारी को पीटा, AAP ने पुलिस पर लगाया बचाने का आरोप

तिलकनगर से विधायक जरनैल सिंह ने कहा कि ये सीधे तौर पर बीजेपी के पार्षदों द्वारा सत्ता का दुरुपयोग है. अगर ऐसा कुछ मामला आम आदमी पार्टी के पार्षद या विधायक के साथ होता तो शायद पुलिस अब तक AAP नेता को गिरफ्तार कर चुकी होती.

पुलिस पर बीजेपी नेताओं को बचाने का आरोप पुलिस पर बीजेपी नेताओं को बचाने का आरोप
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 19 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 4:57 PM IST

आम आदमी पार्टी ने बीजेपी के पार्षदों पर आरोप लगाया कि वह सफाई कर्मियों की बेवजह पिटाई कर रहे हैं. पार्टी नेताओं के मुताबिक 14 सितम्बर को दक्षिणी दिल्ली नगर निगम में छतरपुर वार्ड नंबर 70 से बीजेपी पार्षद अनीता तंवर के पति रणबीर तंवर ने निगम के एक सफाई कर्मचारी के साथ मारपीट और गाली-गलौज कर उसके कपड़े तक फाड़ दिए थे. AAP का कहना है कि एफआईआर दर्ज होने के बावजूद बीजेपी पार्षद पर पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है.

Advertisement

दिल्ली विधानसभा में डिप्टी स्पीकर राखी बिड़लान के मुताबिक सफाई कर्मचारी के साथ मारपीट में काफी दबाव बनाने के बाद 16 सितम्बर को महरौली थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है. दक्षिणी निगम में नेता विपक्ष रमेश मटियाला ने बताया कि ये कोई पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी नजफगढ़ विधानसभा के ईसापुर वार्ड से बीजेपी की पार्षद और नजफगढ़ जोन की डिप्टी चेयरमैन सुमन डागर पर उद्यान विभाग के एक अधिकारी से मारपीट का मामला सामने आया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई थी.

तिलकनगर से विधायक जरनैल सिंह ने कहा कि ये सीधे तौर पर बीजेपी के पार्षदों द्वारा सत्ता का दुरुपयोग है. अगर ऐसा कुछ मामला आम आदमी पार्टी के पार्षद या विधायक के साथ होता तो शायद पुलिस अब तक AAP नेता को गिरफ्तार कर चुकी होती. लेकिन बीजेपी नेता को पुलिस हाथ तक नहीं लगाती है. पार्टी नेता आतिशी मार्लेना ने कहा कि सरकारी कर्मचारियों को परेशान किया जा रहा है. आम आदमी पार्टी ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को शिकायत कर बीजेपी के दोषी पार्षदों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement