Advertisement

कश्मीरी पंडितों की सुरक्षा पर केजरीवाल ने केंद्र को घेरा, कहा- किस भरोसे पर होगी घर वापसी?

केजरीवाल ने कहा कि कश्मीरी पंडितों की सुरक्षा की व्यवस्था केंद्र सरकार करे और इसके लिए जो भी खर्च हो, उसे किया जाए. उन्होंने कहा कि आतंकियों और देश के दुश्मनों को बख्शा नहीं जाएगा.

अरविंद केजरीवाल. अरविंद केजरीवाल.
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 16 मई 2022,
  • अपडेटेड 4:54 PM IST
  • केजरीवाल ने पूछा- कश्मीर पंडित अभी तक सुरक्षित क्यों नहीं हैं
  • कश्मीर पंडितों के प्रदर्शन पर लाठीचार्ज करना गलत है: अरविंद केजरीवाल

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि आज पूरा देश कश्मीरी पंडितों की सुरक्षा को लेकर चिंतित है. उन्होने कहा कि राहुल भट्ट की हत्या के बाद से वहां रहने वाले सभी कश्मीरी डरे हुए हैं. कश्मीर उनका घर है और वे वहीं बसना चाहते हैं. बता दें कि घाटी में हाल ही में हुए राहुल भट्ट की हत्या के मामले को लेकर अरविंद केजरीवाल ने ये बयान जारी किया है.

Advertisement

केजरीवाल ने कहा कि कश्मीरी पंडितों ने गुस्सा जाहिर करने का विरोध किया लेकिन उन्हें रोक दिया गया, पीटा गया, उनके घरों में बंद कर दिया गया. यह राजनीति का समय नहीं है. वे (कश्मीरी पंडित) सुरक्षित महसूस करना चाहते हैं. अगर उन्हें सुरक्षा नहीं मिलेगी तो बाकी लोग अपने घरों को कैसे लौटेंगे? मैं केंद्र से उनकी रक्षा करने का अनुरोध करता हूं.

केजरीवाल ने पूछा- कश्मीर पंडित अभी तक सुरक्षित क्यों नहीं हैं

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ दिन पहले एक कश्मीरी पंडित की उनके ऑफिस में हत्या कर दी गई थी. ऐसा लगता है कि उन्होंने इस बारे में सोचा था. देश चिंतित है. कश्मीरी पंडित अभी तक सुरक्षित क्यों नहीं हैं? उनमें से कई को पीएम पैकेज के तहत भेजा गया था. इस घटना के बाद से सभी डरे हुए हैं.

Advertisement

कश्मीर पंडितों के प्रदर्शन पर लाठीचार्ज करना गलत है: अरविंद केजरीवाल

केजरीवाल ने कहा कि कश्मीरी पंडितों के प्रदर्शन पर लाठी चलाना, आंसू गैस के गोले दागना गलत है. उन्होंने कहा कि कश्मीरी पंडितों के प्रदर्शन पर लाठी चलाने वाले अफसरों को तुरंत बर्खास्त किया जाना चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि ये राजनीति करने का नहीं, कश्मीरी पंडितों को सुरक्षा देने का समय है. कश्मीरी पंडित सुरक्षा चाहते हैं, उनका परिवार वहां सुरक्षित महसूस नहीं कर रहा है.

बता दें कि 12 मई को बडगाम में आतंकियों ने गुरुवार को एक कश्मीरी पंडित राहुल भट्ट की गोली मारकर हत्या कर दी थी. आतंकियों ने वारदात को उस वक्त अंजाम दिया था जब बडगाम जिले की चडूरा तहसील में राजस्व अधिकारी के पद पर कार्यरत राहुल भट्ट अपने ऑफिस में मौजूद थे.

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement