Advertisement

आप पार्षदों ने की मेयर से मुलाकात, डेंगू और चिकनगुनिया की रोकथाम पर हुई चर्चा

शुक्रवार को साउथ और नार्थ एमसीडी में प्रमुख विपक्षी दल आम आदमी पार्टी के पार्षदों ने मेयर कमलजीत सहरावत और प्रीती अग्रवाल से मुलाकात की. शपथ ग्रहण के बाद पार्षदों की मेयर से ये पहली मुलाकात थी.

आप पार्षदों ने की मेयर से मुलाकात आप पार्षदों ने की मेयर से मुलाकात
रवीश पाल सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 03 जून 2017,
  • अपडेटेड 5:20 AM IST

शुक्रवार को साउथ और नार्थ एमसीडी में प्रमुख विपक्षी दल आम आदमी पार्टी के पार्षदों ने मेयर कमलजीत सहरावत और प्रीती अग्रवाल से मुलाकात की. शपथ ग्रहण के बाद पार्षदों की मेयर से ये पहली मुलाकात थी.

डेंगू और चिकनगुनिया की रोकथाम पर हुई चर्चा
नार्थ एमसीडी में नेता विपक्ष राकेश कुमार की अगुवाई में आम आदमी पार्टी के पार्षदों का एक दल शुक्रवार को नार्थ दिल्ली की मेयर प्रीति अग्रवाल से मिला. इस दौरान उन्होंने मेयर से कहा कि डेंगू , चिकनगुनिया और मलेरिया की रोकथाम के लिए सभी अधिकारियों को ज़रूरी कदम अभी से उठने के दिशानिर्देश दिए जाएं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि निगम अस्पतालों में रोगियों के उपचार के लिए विशेष वार्ड निधार्रित किए जाएं और साथ ही में आवश्यक दवाईयों का समुचित रिकार्ड रखा जाए.

Advertisement

विरोध की धमकी
मुलाकात के दौरान आम आदमी पार्षदों ने मेयर प्रीति अग्रवाल को ज्ञापन भी सौंपा. ज्ञापन में लिखा गया कि यदि सत्तारूढ़ दल का ढुलमुल रवैया ऐसे ही चलता रहा तो आम आदमी पार्टी को सदन के अंदर और बाहर विरोध करने के लिये मजबूर होना पड़ेगा.

'बरसात से पहले सभी पार्षदों को मिलेगा फंड’
साउथ एमसीडी में भी विपक्ष में बैठी आम आदमी पार्टी के पार्षदों ने नेता विपक्ष रमेश मटियाला की अगुवाई में साउथ दिल्ली की मेयर कमलजीत सहरावत से मुलाकात की. यह भी आम आदमी पार्टी पार्षदों ने डेंगू और चिकनगुनिया को लेकर मेयर को ज्ञापन सौंपा लेकिन मुलाकात के दौरान सबसे ज्यादा जोर विकास कायों और साफ-सफाई को लेकर रहा. पार्षदों ने इस दौरान नालों की डिसिल्टिंग और जलजमाव वाले इलाकों को लेकर मेयर से बात की. नेता विपक्ष रमेश मटियाला ने मेयर से कहा कि वो सुनिश्चित करें कि हर वार्ड में बराबरी से विकास कार्य हों. उन्होंने भरोसा दिलाया कि दिल्ली सरकार और एमसीडी के बीच तालमेल बैठाने का काम भी वो करेंगे. उन्होंने सभी वार्डस में सफाई कर्मचारियों को बराबर बांटने पर मेयर को धन्यवाद कहा. मुलाकात के दौरान कुछ पार्षदों ने अवैध कॉलोनियों में विकास कार्यों में आ रही दिक्कत और खाली पड़े प्लॉटों में कूड़े के ढेर की समस्या बताई. पार्षदों ने फण्ड की मांग की जिस पर मेयर ने कहा कि सभी पार्षदों को बरसात से पहले फण्ड जारी कर दिया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement