Advertisement

इलेक्ट्रिसिटी एक्ट पर केजरीवाल की मुहिम, राज्यों के CM को लिखी चिट्ठी

केंद्र सरकार के बिजली कानून में बदलाव को लेकर दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सभी गैर- बीजेपी शासित राज्यों को पत्र लिखा है.

अरविंद केजरीवाल (फोटो-पीटीआई) अरविंद केजरीवाल (फोटो-पीटीआई)
दीपक कुमार/पंकज जैन
  • नई दिल्‍ली,
  • 06 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 8:46 PM IST

केंद्र सरकार के इलेक्ट्रिसिटी एक्ट में बदलाव को लेकर दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सभी गैर- बीजेपी शासित राज्यों को पत्र लिखा है. उन्‍होंने पत्र के जरिए इन राज्‍यों के मुख्यमंत्रियों से मिलने का समय भी मांगा है. केजरीवाल ने जिन मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखा है, उनमें ममता बनर्जी, एन. चंद्र बाबू नायडू, पी. विजयन, एच. डी. कुमारास्वामी, ई.के. पलानीसामी शामिल हैं.

Advertisement

क्‍या लिखा है पत्र में

केजरीवाल ने पत्र में लिखा है कि इलेक्ट्रिसिटी एक्ट में लाए गए संशोधन अगर पास हो जाते हैं, तो बिजली क्षेत्र की सारी शक्तियां केंद्र सरकार के पास आ जाएंगी और राज्य सरकारें कोई भी फैसला नहीं कर पाएंगी. केजरीवाल का दावा है कि इन संशोधनों से देश भर में बिजली के दामों में भारी बढ़ोतरी होगी और गरीब, मध्यम वर्गीय परिवार और किसान बुरी तरह पिस जाएंगे. 

केजरीवाल ने सवाल पूछा कि आखिर क्‍यों मोदी सरकार इलेक्ट्रिसिटी एक्ट में संशोधन करना चाहती है. उन्‍होंने आगे कहा, साफतौर पर लग रहा है कि पावर सेक्‍टर के कॉरपोरेट मित्रों को फायदा पहुंचाने के मकसद से यह कदम उठाया गया है. उन्‍होंने सभी मुख्यमंत्रियों से अपील की है कि इस संशोधन बिल का विरोध करें और राज्‍यसभा से इसे पास न होने दें. इसके लिए केजरीवाल अगले हफ्ते मुख्‍यमंत्रियों से मुलाकात भी करेंगे.

Advertisement

दिल्ली में बिजली की स्थिति

हाल ही में केजरीवाल ने बताया था कि इन संशोधनों के बाद सभी उपभोक्ताओं को एक रेट पर बिजली दी जाएगी चाहे उनका लोड, उपभोग कुछ भी हो और वे किसी भी तरह के उपभोक्ता हों. प्रस्तावित संशोधनों के मुताबिक 20 फीसदी तक की क्रॉस सब्सिडी तुरंत खत्म कर दी जाएगी और बाकी को तीन साल के भीतर समाप्त कर दिया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement