Advertisement

AAP ने उठाई दिल्ली एयरपोर्ट हादसे की CBI जांच की मांग, जलभराव के मुद्दे पर बोले- 'आगे नहीं आएगी दिक्कत'

आप प्रवक्ता जैस्मिन शाह ने कहा कि केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री को आईजीआई टर्मिनल-1 पर हुए हादसे के लिए माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच सीबीआई से करानी चाहिए. साथ ही उन्होंने जलभराव के मुद्दे पर कहा कि 24 घंटे में 228 mm बारिश हुई है. 90 साल का रिकॉर्ड बारिश ने तोड़ दिया है. स्वाभाविक है कि वॉटर लॉगिंग होगी. विधायक, मंत्री, पार्षद अधिकारियों के साथ जमीन पर हैं.

Heavy rain lashed parts of Delhi-NCR, causing severe waterlogging and traffic jams in several areas. (Photo: @dtptraffic/X) Heavy rain lashed parts of Delhi-NCR, causing severe waterlogging and traffic jams in several areas. (Photo: @dtptraffic/X)
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 28 जून 2024,
  • अपडेटेड 3:36 PM IST

दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शुक्रवार सुबह पांच बजे टर्मिनल-1 पर पार्किंग की छत गिरने से एक शख्स की मौत हो गई, जबकि 6 लोग घायल हो गए. इस घटना पर विपक्ष सरकार पर हमला पर है और इस मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग कर रहा हैं. अब इस घटना को आम आदमी पार्टी ने मृत लोगों के परिवार को एक करोड़ रुपये और घायलों को 50 लाख रुपये की सहायता राशि देने की मांग की है.   

Advertisement

आप प्रवक्ता जैस्मिन शाह ने कहा कि केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री को आईजीआई टर्मिनल-1 पर हुए हादसे के लिए माफी मांगनी चाहिए. केंद्र सरकार के बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर हादसे की सीबीआई जांच होनी चाहिए. दिल्ली एयरपोर्ट का हाल ये है तो बाकी प्रोजेक्ट का क्या हाल होगा.

'बारिश ने तोड़े रिकॉर्ड'

आप प्रवक्ता ने तड़के हुए भारी बारिश के बाद दिल्ली में कई जगहों पर हुए जलभराव पर बोलते हुए कहा कि दिल्ली में बारिश ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है. 24 घंटे में 228 mm बारिश हुई है. 90 साल का रिकॉर्ड बारिश ने तोड़ दिया है. स्वाभाविक है कि वॉटर लॉगिंग होगी. विधायक, मंत्री, पार्षद अधिकारियों के साथ जमीन पर हैं. दिल्ली सरकार ने मानसून के लिए तैयारी की थी. पिछले साल की बाढ़ के बाद 300 वॉटर-लॉगिंग हॉट स्पॉट चिन्हित किए हैं. लोग हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सकते हैं. आज दिल्ली सरकार ने 2 बजे इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है और मीटिंग में जलभराव पर समाधान ढूंढेंगे.

Advertisement

'आगे नहीं आएंगी दिक्कत'

भाजपा के डबल इंजन आरोप पर AAP प्रवक्ता ने कहा कि एयरपोर्ट पर सारे इंजन भाजपा के हैं. एयरपोर्ट पर कंस्ट्रक्शन के लिए केंद्र सरकार जिम्मेदार है. भाजपा नेताओं के मुंह में दही क्यों जमा जाता है. लोगों की जान जा रही है, लोग घायल हो रहे हैं. लेकिन BJP को राजनीति करनी है. कुछ घंटो तक समस्या रहेगी. दिल्ली सरकार और MCD अधिकारी जलभराव की समस्या सुलझाने में जुटे हुए हैं और आगे कोई दिक्क़त नहीं आएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement