Advertisement

आम आदमी पार्टी ने दिल्ली नगर निगम को भंग कर, दोबारा चुनाव कराने की मांग की

आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा है, ''कोरोना में जी जान से काम करने वाले सफाई कर्मियों और अन्य निगम कर्मियों को तनख्वाह नहीं मिली है, वे फिर से हड़ताल पर हैं और दिल्ली फिर से 5 साल पहले वाली स्थिति में पहुंच गई है.''

दिल्ली नगर निगम को लेकर आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर हमला किया है. दिल्ली नगर निगम को लेकर आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर हमला किया है.
पंकज जैन
  • दिल्ली ,
  • 07 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 1:31 PM IST
  • '4 साल में केंद्र से नगर निगम के लिए 1 रुपया भी नहीं मिला'
  • 'मनोज तिवारी ने कहा था कि निगम के लिए पैसों की कमीं नहीं पड़ने देंगे
  • 'नगरनिगम को भंग करके दोबारा चुनाव किए जाएं'

आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच तकरार कम होने का नाम नहीं ले रहा है. इस बीच आम आदमी पार्टी ने मांग की है कि दिल्ली नगर निगम को भंग करके दोबारा से चुनाव कराए जाएं. 

आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा है कि ''कोरोना में जी जान से काम करने वाले सफाई कर्मियों और अन्य निगम कर्मियों को तनख्वाह नहीं मिली है, वे फिर से हड़ताल पर हैं और दिल्ली फिर से 5 साल पहले वाली स्थिति में पहुंच गई है. ''

Advertisement

देखें- आजतक LIVE TV

भाजपा सांसद मनोज तिवारी पर हमला करते हुए आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता ने कहा है कि ''2017 में भी यही स्थिति बनी थी तब भी सवाल उठे थे कि भाजपा से निगम नहीं चल पा रहा. तब भी हर दूसरे दिन कहते थे कि पैसा नहीं है, तनख्वाह नहीं दे पा रहे. तब मनोज तिवारी ने वादा किया था कि दिल्ली नगर निगम में अब पैसे की कमी नही होने देंगे और केंद्र से पैसे लाकर निगम चलाएंगे.''

सौरभ भारद्वाज ने आगे कहा ''निगम में इनकी सरकार बने 4 साल हो गए लेकिन केंद्र ने एक रुपए की मदद नहीं की, अब मनोज तिवारी को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देना चाहिए, अब उन्हें सांसद बने रहने का कोई हक नहीं है."

दिल्ली नगर निगम को भंग करने की मांग करते हुए सौरभ भारद्वाज कहते हैं, ''निगम की नौटंकी देखते हुए निगम को 15 साल हो गए, कोर्ट तक में बात साफ हो गई है कि दिल्ली सरकार ने इन्हें जरूरत से ज्यादा पैसा दे दिया है. अब हमारी मांग है कि दिल्ली नगर निगम को भंग किया जाए और तुरंत चुनाव हों, ताकि निगम में अच्छे लोग आएं और निगम सुचारू रूप से चले.''

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement