Advertisement

दिल्ली: क्या एक बार फिर बदला नाम? अब AAP नेता आतिशी बन गईं सिंह

पूर्वी दिल्ली से आम आदमी पार्टी की लोकसभा प्रभारी बनाए जाने के बाद आतिशी के उपनाम 'मार्लेना' को सोशल मीडिया के साथ पार्टी वेबसाइट, पोस्टर और बैनर से हटा दिया गया था.

कार्यक्रम में आतिशी और दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (फोटो-AAP ट्विटर हैंडल) कार्यक्रम में आतिशी और दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (फोटो-AAP ट्विटर हैंडल)
पंकज जैन/वरुण शैलेश
  • नई दिल्ली,
  • 21 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 11:30 PM IST

पूर्वी दिल्ली से आम आदमी पार्टी की लोकसभा प्रभारी आतिशी एक बार फिर अपने नाम को लेकर सवालों के घेरे में हैं. पार्टी की तरफ से लोकसभा प्रभारी बनाए जाने के बाद आतिशी ने अपने नाम से उपनाम 'मार्लेना' हटा लिया था. हालांकि एक नया बैनर सामने आया है जिसमें 'अतिशि सिंह' लिखा हुआ है. अब इसे लेकर सवाल खड़े हो सकते हैं.

Advertisement

आम आदमी पार्टी के ट्विटर हैंडल से रविवार शाम 4 बजे शेयर की गईं तस्वीरों में एक बैनर नज़र आ रहा है जिसमें विशिष्ठ अतिथि के साथ 'अतिशि सिंह' लिखा देखा जा सकता है.

क्या आतिशी ने अपने उपनाम को महज राजनीतिक वजहों से फिर बदल लिया है? बता दें कि जब पिछले महीने सितंबर में 'आजतक' संवाददाता ने आतिशी से पूछा था कि आम आदमी पार्टी जातिवाद की राजनीति का विरोध करती है, लेकिन क्या वजह थी कि उन्हें अपना सरनेम 'मार्लेना' लोकसभा चुनाव से ठीक पहले हटाना पड़ा?

तब, आतिशी ने कहा था, "यह बेहद दिलचस्प बात है कि दिल्ली जैसे शहर में यह बड़े मुद्दे नहीं होंगे कि कौन क्या खाता है, क्या पहनता है, क्या नाम इस्तेमाल करता है. पिछले कुछ दिनों में मीडिया ने मेरे ट्विटर हैंडल और पोस्टर पर लिखे नाम को लेकर विस्तृत चर्चा की है.''

Advertisement

उन्होंने कहा, ''पत्रकारों से अपील है कि अगर नाम को लेकर बात की जाएगी तो चुनावी राजनीति नाम या जाति पर केंद्रित होती जाएगी. लेकिन पत्रकारों के लिखने की आज़ादी को कभी रोका नहीं है. वैसे ही हमारी आज़ादी है कि क्या खाते हैं या ट्विटर हैंडल पर क्या नाम रखते हैं."

मुद्दा नाम नहीं, काम होना चाहिए

'आजतक' ने यह सवाल भी पूछा था कि आपको लगता है कि नाम में कुछ नहीं रखा है तो उपनाम हटाने की ज़रूरत क्यों पड़ी? क्या आपको डर था कि आपके सरनेम 'मार्लेना' को लेकर भ्रम फैलाया जा सकता है? आतिशी ने कहा था, "दरअसल मैंने अपना पारिवारिक सरनेम काफी साल पहले छोड़ दिया था. मैं चुनाव प्रचार में पहले नाम का इस्तेमाल कर रही हूं क्योंकि मुझे लगता है कि मुद्दा नाम नहीं बल्कि काम होना चाहिए."

माता पिता ने दिथा था उपनाम

बता दें कि पूर्वी दिल्ली से लोकसभा प्रभारी बनाए जाने के बाद आतिशी के उपनाम 'मार्लेना' को सोशल मीडिया के साथ पार्टी वेबसाइट, पोस्टर और बैनर से हटा दिया गया था. अतिशी का कहना था कि मार्लेना उनका सरनेम नहीं है. यह उनके माता-पिता द्वारा दिया गया उपनाम है. उन्होंने यह भी भी बताया था कि उनका सरनेम सिंह है, लेकिन उन्होंने खुद ये फैसला किया कि चुनाव के लिए वो सिर्फ आतिशी नाम का ही इस्तेमाल करेंगी.

Advertisement

आतिशी के नज़दीकी लोगों के मुताबिक लोकसभा प्रभारी बनाए जाने के बाद पूर्वी दिल्ली में यह अफवाह फैलानी शुरू की गई थी कि आतिशी विदेशी या क्रिश्चिन हैं. उनके एक करीबी के मुताबिक आतिशी के पिता का नाम विजय सिंह और मां का नाम तृप्ता वाही है. मार्लेना उपनाम उन्हें उनके माता-पिता ने ही दिया था. हालांकि अब नया बैनर सामने आया है जिसमें  'अतिशि सिंह' लिखे होने पर कई सवाल खड़े हो गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement