Advertisement

विधानसभा चुनावों के लिए कमर कस रही AAP, सिसोदिया ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग, पदयात्रा का ऐलान

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर मनीष सिसौदिया ने रविवार को अपने आवास पर एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई. इसमें AAP के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) संदीप पाठक, राज्यसभा सांसद संजय सिंह, दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय और राष्ट्रीय सचिव पंकज गुप्ता समेत वरिष्ठ आप नेताओं ने शिरकत की.

मनीष सिसोदिया ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग मनीष सिसोदिया ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 11 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 10:08 PM IST

दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया आगामी 14 अगस्त से दिल्ली में पदयात्रा शुरू की शुरुआत करेंगे. सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया शुक्रवार को 17 महीने बाद जेल से रिहा हो गए थे. पदयात्रा के दौरान सिसोदिया दिल्ली के लोगों से मुलाकात करेंगे.

विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी AAP

जानकारी के मुताबिक, मनीष सिसोदिया कल यानी सोमवार को आम आदमी पार्टी के विधायकों के साथ एक बैठक करेंगे. वहीं मंगलवार को वह दिल्ली के सभी आम आदमी पार्टी के पार्षदों के साथ मीटिंग करेंगे. इन दोनों बैठकों में आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव पर चर्चा की जाएगी.

Advertisement

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर मनीष सिसौदिया ने रविवार को अपने आवास पर एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई. इसमें AAP के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) संदीप पाठक, राज्यसभा सांसद संजय सिंह, दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय और राष्ट्रीय सचिव पंकज गुप्ता समेत वरिष्ठ आप नेताओं ने शिरकत की.

26 फरवरी 2023 को हुए थे गिरफ्तार

सिसोदिया ने पिछले साल 28 फरवरी को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. इससे पहले उनके पास शिक्षा, वित्त, आबकारी, स्वास्थ्य और पीडब्ल्यूडी सहित 18 विभागों का प्रभार था. इसके अलावा वह केजरीवाल के उपमुख्यमंत्री भी थे. आबकारी नीति (2021-22) बनाने और उसके क्रियान्वयन में कथित अनियमितताओं से संबंधित मामले में सीबीआई द्वारा 26 फरवरी, 2023 को गिरफ्तार किए जाने से पहले, सिसोदिया आम आदमी पार्टी (आप) और दिल्ली सरकार में केजरीवाल के बाद सबसे प्रमुख नेता थे.

Advertisement

इन शर्तों पर मिली जमानत

मनीष सिसोदिया को जमानत देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वो समाज के सम्मानित व्यक्ति हैं और उनके भागने की आशंका भी नहीं है. साथ ही ये भी कहा कि इस मामले में ज्यादातर सबूत भी जुटाए जा चुके हैं, इसलिए उनके साथ छेड़छाड़ करने की कोई संभावना नहीं है. हालांकि, गवाहों को प्रभावित करने या डराने के मामले में उनपर शर्तें लगाई जा सकती हैं. सुप्रीम कोर्ट ने मनीष सिसोदिया को 10 लाख के मुचलके पर जमानत दी है. साथ ही दो बड़ी शर्तें भी लगाई हैं. पहली शर्त ये है कि उन्हें अपना पासपोर्ट जमा करना होगा. और दूसरी शर्त ये कि उन्हें हर सोमवार और गुरुवार को थाने में जाकर हाजिरी लगानी होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement