Advertisement

पंजाब और गोवा में करारी हार के बाद टूट की कगार पर AAP?

पंजाब और गोवा के विधानसभा चुनाव में शिकस्त के बाद क्या आम आदमी पार्टी (AAP) टूट की कगार पर हैं? दिल्ली में बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष सतीश उपाध्याय के इस दावे के बाद सोशल मीडिया पर यह सवाल चर्चा में है.

बीजेपी नेता सतीश उपाध्याय के ट्वीट से लगने लगीं अटकलें बीजेपी नेता सतीश उपाध्याय के ट्वीट से लगने लगीं अटकलें
साद बिन उमर/अंकित यादव
  • नई दिल्ली,
  • 16 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 5:24 PM IST

पंजाब और गोवा के विधानसभा चुनाव में शिकस्त के बाद क्या आम आदमी पार्टी (AAP) टूट की कगार पर हैं? दिल्ली में बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष सतीश उपाध्याय के इस दावे के बाद सोशल मीडिया पर यह सवाल चर्चा में है.

दरअसल उपाध्याय ने एक ट्वीट में कहा है, 'मुझे बताया गया कि दिल्ली AAP दोफाड़ की तरफ बढ़ रही है.' इस ट्वीट में उन्होंने साथ ही दावा कि पंजाब और गोवा में करारी हार के बाद मनीष सिसोदिया की अगुवाई वाले धड़े ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उपाध्याय ने अपने इस ट्वीट में AAP के इन दोनों वरिष्ठ नेताओं को टैग भी किया है. उपाध्याय ने अपने इस ट्वीट में AAP के इन दोनों वरिष्ठ नेताओं को टैग भी किया है.

Advertisement

वहीं इस तरह के आरोपों और कयासों को सोशल मीडिया पर तुरंत ही खारिज या पलटवार करने वाले दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री सिसोदिया की तरफ अब तक इस बारे में कोई टिप्पणी नहीं आई है. ऐसे में इन अटकलों को कुछ बल जरूर मिलता है.

बता दें कि दिल्ली की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी पंजाब और गोवा में एकतरफा जीत हासिल करने का दावा किया था और सूत्रों के हवाले से यह भी खबर आ रही थी कि सीएम केजरीवाल दिल्ली की गद्दी सिसोदिया को सौंप कर खुद पंजाब की कमान संभाल सकते हैं.

हालांकि इन दोनों ही राज्यों के चुनावी नतीजें AAP के लिए खासी निराशा भरे रहे. गोवा में पार्टी को केवल 6% वोट मिले, यहां पार्टी का सीएम चेहरा भी चुनाव भी नहीं जीत सका और उसके 40 में 38 विधायकों की जमानत जब्त हो गई. वहीं पंजाब की बात करें तो यहां के चुनावी नतीजें पार्टी के लिए थोड़ी इज्जत बचाने वाले जरूर रहे. राज्य की 117 सीटों में AAP ने 22 सीटें अपने नाम कर वह दूसरे सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी. हालांकि बहुमत से वह कोसों दूर रह गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement