Advertisement

AAP नेता दिलीप पांडे ने राहुल गांधी से कहा- आप भोले हैं, माकन शातिर

पांडे ने राहुल गांधी से कहा कि यह बताना जरूरी है कि आप बहुत भोले हैं और अजय माकन शातिर हैं. वो आपको आगे लाकर धरना कर रहे हैं. मैं उनके भ्रष्टाचार के कागज सामने लाऊंगा.

दिलीप पांडे ने राहुल गांधी के मशाल जुलूस में मदद करने की बात कही दिलीप पांडे ने राहुल गांधी के मशाल जुलूस में मदद करने की बात कही
केशव कुमार/अमित कुमार चौधरी
  • नई दिल्ली,
  • 25 मई 2016,
  • अपडेटेड 6:25 PM IST

आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश संयोजक दिलीप पांडे ने 28 मार्च को प्रस्तावित कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के मशाल जुलूस का स्वागत करते हुए तंज किया है. पांडे ने राहुल गांधी के नाम पत्र लिखकर दिल्ली की राजनीति में उन्हें मदद देने की बात कही.

पांडे ने कहा- राहुल भोले हैं, अजय माकन शातिर
दिलीप पांडेय ने राहुल से कहा कि बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गलत नीतियों पर विरोध करने का काम अरविंद केजरीवाल पर ही छोड़ दें तो अच्छा है. दिल्ली में बिजली के निजीकरण में शीला दीक्षित और अजय माकन ने जमकर भ्रष्टाचार किया था. पांडे ने कहा कि यह बताना जरूरी है कि आप बहुत भोले हैं और अजय माकन शातिर हैं. वो आपको आगे लाकर धरना कर रहे हैं. मैं उनके भ्रष्टाचार के कागज सामने लाऊंगा.

Advertisement

दिल्ली की दिक्कतों से बेहतर निपट रही है आप
पांडे ने कहा कि दिल्ली में बिजली-पानी की समस्या कांग्रेस की सत्ता से बेहतर तरीके से संभाली जा रही है. आपके राज्यों को संभालिए वरना वहां भी कांग्रेस का सफाया हो जाएगा. मदद चाहिए तो बताएं. उन्होंने कहा कि 28 मई को मैं पूरी दिल्ली यूनिट के साथ राजघाट में आपसे मिलने आऊंगा.

पांच राज्यों में हारने के बाद दिल्ली की राजनीति
राहुल पर तंज करते हुए पांडे ने कहा कि पांच राज्यों में हारने के बाद दिल्ली की राजनीति में आप उतर रहे हैं, आपका स्वागत है. पूरे देश में कॉंग्रेस का सफाया करने के बाद अब दिल्ली में भी वही करने के लिए आप शनिवार को मशाल जुलूस निकाल रहे हैं.

यूजीसी के नए कानून से मूल्यांकन का काम प्रभावित
दिलीप पांडे ने देश की एचआरडी मिनिस्टर स्मृति ईरानी से भी तीन सवाल किए. उन्होंने कहा कि ईरानी यूजीसी में ऐसे कानून ला रही है, जब बच्चों के पेपर के मुल्यांकन का काम प्रभावित हो रहा है. इस कानून से 3000-3500 अस्थाई टीचर्स के पेट पर लात मार रही है. आम आदमी पार्टी इसका विरोध करती है. ये कानून और बदलाव गलत है.

Advertisement

एचआरडी में पहले बजट कम था अब कॉस्ट कटिंग
पांडे ने कहा कि ईरानी छात्रों और टीचर्स के हित से खिलवाड़ कर रही है. टीचर्स बेरोजगार होंगे, वर्किंग ऑवर बढ़ा रहे हैं. क्योंकि आपने बजट कम कर दिया था. अब आप कॉस्ट कटिंग कर रहे हैं. कपिल सिबल के समय ईरानी प्वाइंट सिस्टम के खिलाफ थीं. आज वह और उनकी पार्टी उसका समर्थन क्यों कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement