Advertisement

आस्था की आड़ में राम मंदिर का सवाल छुपा रही BJP, विपश्यना करें LG: विश्वास

कवि से नेता बने कुमार विश्वास ने कहा, 'प्रधानमंत्री ने दो एजेंडे चला रखे हैं. एक जो गांधी की तरह विकास पर बात करते हैं और दूसरे जो गौ गुंडों की फौज हैं.'

'आप' नेता कुमार विश्वास 'आप' नेता कुमार विश्वास
स्‍वपनल सोनल/पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 10 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 12:21 AM IST

गोरक्षकों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान को आम आदमी पार्टी ने फर्जी बताया है. 'आप' नेता कुमार विश्वास ने मंगलवार को कहा कि गाय आस्था का विषय है और बीजेपी गाय के मुद्दे को वोट के ध्रुवीकरण के लिए इस्तेमाल कर रही है. उपरज्यपाल नजीब जंग पर निशाना साधते हुए 'आप' नेता ने कहा कि उन्हें विपश्यना के लिए जाना चाहिए.

Advertisement

कवि से नेता बने कुमार विश्वास ने कहा, 'प्रधानमंत्री ने दो एजेंडे चला रखे हैं. एक जो गांधी की तरह विकास पर बात करते हैं और दूसरे जो गौ गुंडों की फौज हैं.' मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पार्टी नेताओं ने दलित मसले पर प्रधानमंत्री और बीजेपी सरकार को जमकर घेरा. 'आप' नेता कुमार विश्वास ने कहा कि गुजरात सरकार ने संविधान बनाने वाले विश्व के कानूनविद, भारत रत्न बाबा साहब आंबेडकर के पाठ को हटाया है, इससे पता चलता है कि बीजेपी कितनी दलित विरोधी है.

'पीएम को यह शोभा नहीं देता'
विश्वास ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दलित वाले बयान पर तंज कसते हुए कहा, 'प्रधानमंत्री जी ने कहा कि मुझे गोली मार दीजिए. ये शोभा नहीं देता. आप 125 करोड़ लोगों के प्रधानमंत्री हैं. संसद में स्मृतिजी बोलती हैं मेरी गर्दन काट दीजिए. ऐसा लगता है कि मनमोहन सिंह की सरकार गई और मनमोहन देसाई की सरकार आ गई. देश को बताइए कि आपके प्रधानमंत्री रहते हुए दलित पर अत्याचार कैसे हो जाता है, वो भी उस प्रदेश में जिसे आप सुशासन का दुर्ग मानते थे.'

Advertisement

'गाय के प्रति सभी रखते हैं आस्था'
विश्वास ने आगे कहा, 'गाय आस्था का विषय है और बीजेपी आस्था की आड़ में सवाल को टालती रही है. चाहे वो राम मंदिर हो, चाहे गौ रक्षक गुंडों का आंदोलन हो. गाय के प्रति सभी आस्था रखते हैं. फिर चाहे वो हिंदू हो, मुस्लिम हो, सिख हो या ईसाई.'

'कटुता लेकर संवैधानिक पद पर बैठना ठीक नहीं'
'आज तक' से खास बातचीत में कुमार विश्वास ने दिल्ली के उपराज्यपाल नजी‍ब जंग पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि किसी का भी कटुता लेकर एक संवैधानिक पद पर बैठना, दिल्ली की जनता के लिए ठीक नहीं है.

'मोदी सरकार को भ्रम हो चला है'
कुमार विश्वास ने आरोप लगाते हुए कहा, 'लाड साहब नजीब जंग ने दिल्ली की विधानसभा को भंग करने की इच्छा जाहिर की है. आम आदमी पार्टी का कहना है कि ये केंद्र सरकार की इच्छा का प्रतिफल है और किसी भी विधानसभा को भंग करना, देश की संसद द्वारा ही तय हो सकता है. मोदीजी की सरकार को ये भ्रम है कि दिल्ली की सरकार को परेशान कर सकते हैं. हमारी चुनौती है कि संसद में प्रस्ताव पास करवा कर देख लें.'

'मोदीजी को संवैधानिक बस्सी मिल गए हैं'
कुमार विश्वास ने कहा, 'एक निजी चैनल पर उपराज्यपाल ने अरविंद केजरीवाल को प्रधानमंत्री से क्षमा मांगने को कहा है. एक संवैधानिक पद पर बैठा व्यक्ति ऐसी बात करता है तो स्पष्ट हो जाता है कि मोदीजी को संवैधानिक बस्सी साहब मिल गए हैं. मोदीजी गोवा और पंजाब में नजीब जंग साहब को चुनाव लड़वा लीजिए या गुजरात में सुरक्षित सीट ढूंढ़ दीजिए.'

Advertisement

आपातकाल सेमीफाइनल की तैयारी
विश्वास ने आगे कहा, 'अरुणाचल और उत्तराखंड की तरह दिल्ली में नरेंद्र मोदी आपातकाल सेमीफाइनल खेलना चाहते हैं.' उपराज्यपाल के सचिवालय से फाइल मंगवाने के आदेश पर आम आदमी पार्टी ने न्यायिक प्रक्रिया का हवाला दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement