Advertisement

MCD सदन में हंगामे के बाद AAP नेता संजय सिंह ने बीजेपी को बताया 'डाकू गब्बर सिंह'

एमसीडी सदन में हुए हंगामे के बाद बीजेपी और आम आदमी पार्टी एक दूसरे पर आरोप लगा रही हैं. इस बीच अब आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने BJP को 'डाकू गब्बर सिंह' बताया है. संजय सिंह ने AAP मेयर की पुलिस शिकायत पर कार्रवाई न करने आरोप लगाते हुए दिल्ली के LG को भी घेरा.

संजय सिंह संजय सिंह
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 25 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 12:40 PM IST

बीते शुक्रवार को दिल्ली में एमसीडी सदन में हुए हंगामे के बाद बीजेपी और आम आदमी पार्टी एक दूसरे पर आरोप लगा रही हैं. इस बीच अब आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने BJP को 'डाकू गब्बर सिंह' बताया है. संजय सिंह ने AAP मेयर की पुलिस शिकायत पर कार्रवाई न करने आरोप लगाते हुए दिल्ली के LG को भी घेरा.  BJP के कोर्ट जाने के बयान पर संजय सिंह ने कहा कि हार की वजह से BJP डर गयी है. उन्होंने कहा कि BJP तालिबान को बजट में पैसा देने वाली खतरनाक पार्टी है.

Advertisement

बता दें कि इधर इससे पहले बीजेपी ने भी सोशल मीडिया पर एक पोस्टर जारी किया, जिसमें आम आदमी पार्टी (आप) की आतिशी मार्लेना को पूरे प्रकरण को अंजाम देने के लिए दोषी ठहराया गया है. बीजेपी ने ट्विटर पर आतिशी की तस्वीर वाला पोस्टर शेयर किया और लिखा, 'आप की खलनायिका, जिसने एमसीडी हाउस में बवाल कराया.'

इस पोस्टर में आतिशी और बीजेपी पार्षदों की तस्वीरें हैं और इस विवाद को 2023 में सबसे चौंकाने वाला ड्रामा बताया गया है. इसमें कहा गया है कि यह आप द्वारा निर्मित और पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल द्वारा निर्देशित फिल्म हैं जिसमें खलनायक के रूप में आतिशी हैं.

गौरतलब है कि शुक्रवार को एमसीडी सदन में स्टेंडिंग कमेटी के चुनाव को लेकर वोटिंग के बाद सदन में माहौल बिगड़ गया फिर आम आदमी पार्टी और बीजेपी पार्षदों के बीच मारपीट शुरू हो गई थी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement