Advertisement

'ललित मोदी सुष्मिता सेन को मिल जा रहा लेकिन मोदीजी को नहीं' AAP सांसद संजय सिंह का केंद्र सरकार पर तंज

आम आदमी पार्टी के सीनियर नेता संजय सिंह ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. संजय सिंह ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि ललित मोदी बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन को मिल जा रहा है लेकिन नरेंद्र मोदी सरकार को नहीं मिल रहा है.

आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह. -फाइल फोटो आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह. -फाइल फोटो
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 22 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 5:19 PM IST
  • मोदी सरकार पर लगातार हमलावर हैं संजय सिंह
  • गुरुवार को भी संजय सिंह ने मोदी सरकार पर साधा था निशाना

आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने केंद्र सरकार पर तंज कसा है. संजय सिंह ने कहा कि ललित मोदी बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन को मिल जा रहा है लेकिन नरेंद्र मोदी सरकार को नहीं मिल रहा है. बता दें कि ललित मोदी को फिलहाल भारत में भगोड़ा करार दिया जा चुका है. खेल जगत को आईपीएल देने वाले ललित मोदी को लीग की शुरुआत के दो साल बाद ही 2010 में देश छोड़कर भागना पड़ा था. उनके ऊपर मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप लगे थे. वह अभी ब्रिटेन की राजधानी लंदन में स्लोएन स्ट्रीट पर एक लग्जरी मैंशन में रहते हैं. बता दें कि हाल ही में ललित मोदी ने सुष्मिता सेन के साथ कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी जिसके बाद ललित मोदी चर्चा में आ गए थे. 

Advertisement

आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह पिछले कुछ दिनों से भाजपा सरकार पर लगातार हमले कर रहे हैं. इससे पहले संजय सिंह ने गुरुवार को भी मोदी सरकार पर निशाना साधा था. उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि मोदी के मित्रों का लाखों करोड़ माफ. आम आदमी के घर से गेहूं-चावल साफ. 

AAP सांसद का दावा- 6 साल में केंद्र ने एक्साइज ड्यूटी से वसूले 16 लाख करोड़ रूपए से ज्यादा

आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने भी बढ़ती महंगाई के मुद्दे पर केंद्र की भाजपा सरकार पर निशाना साधा है. चड्ढा ने सवाल किया कि मोदी सरकार बताये एक्साइज शुल्क से 16 लाख करोड़ रुपये से अधिक कमाई के बावजूद आम आदमी महंगाई की मार क्यों झेल रहा है?

सांसद चड्ढा ने बताया कि उनके द्वारा उठाए गए एक सवाल के जवाब में संसद में केंद्र सरकार ने खुलासा किया कि सरकार ने 2016 से पेट्रोलियम उत्पादों पर लगाए एक्साइज शुल्क से 16 लाख करोड़ रुपये की वसूली की है.

Advertisement

आंकड़ों के अनुसार 2021-22 के वित्तीय वर्ष में पेट्रोलियम क्षेत्र से सरकार द्वारा एक्साइज शुल्क 3.63 लाख करोड़ रुपये वसूले गए थे. 2020-21 में 3.72 लाख करोड़ रुपये, 2019-20 में 2.23 लाख करोड़ रुपये,2018-19 में 2.14 लाख करोड़ रुपये, 2017-18 में 2.29 लाख करोड़ रुपये और 2016-17 वित्तीय वर्ष में 2.42 लाख करोड़ रुपये एकत्रित किए गए थे.

चड्ढा ने बताया कि संसद में दाखिल मेरे सवाल के जवाब में केंद्र सरकार ने जवाब दिया है कि पिछले छह सालों में सरकार ने 16 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा एक्साइज ड्यूटी वसूली है. इतनी वसूली के बाद भी देश की आम जनता क्यों अभी भी 100 रुपये का पेट्रोल और महंगा दूध-दही-आटा खरीदने को मजबूर है?

चड्ढा ने भाजपा सरकार की मंशा पर सवाल उठाते हुए कहा कि सरकार को एक्साइज से मोटी कमाई होने के बाद भी आम आदमी को लाभ क्यों नहीं मिल रहा है? देश के आम लोग उनकी विफल आर्थिक नीतियों के कारण क्यों पीड़ित हैं?

गौतम गंभीर ने केजरीवाल पर किया पलटवार

उधर, भाजपा के सांसद गौतम गंभीर ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा. गौतम गंभीर ने कहा कि कितनी भी कोशिश कर लें लेकिन केजरीवाल कभी भगत सिंह नहीं बन सकते हैं.

गौतम गंभीर ने कहा कि दिल्ली में मुफ्त पानी की बात की जाती है लेकिन लोगों के घर में पीने का पानी कैसा आता है, ये सभी को पता है. उन्होंने कहा कि दिल्ली का मॉडल ये है कि आज जनता का पैसा अपनी राजनीति और चेहरा चमकाने में लगाओ. गौतम गंभीर ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने ऑक्सीजन पर भी राजनीति की. 

Advertisement

केजरीवाल का आरोप कि सिसोदिया को फंसाने की तैयारी चल रही है, इस पर गौतम गंभीर ने कहा कि अगर किसी ने कुछ गलत नहीं किया तो उसे डरने की क्या जरूरत है. गंभीर ने कहा कि केजरीवाल ने शराब माफिया को फायदा पहुंचाया है. अगर केजरीवाल या फिर सिसोदिया ईमानदार हैं तो फिर जांच से तिलमिला क्यों रहे हैं. उन्होंने कहा कि पहले दिल्ली की जनता को तो दिल्ली का मॉडल दिखाइए. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement