Advertisement

तबीयत बिगड़ने के बाद सफदरजंग अस्पताल लाए गए AAP नेता सत्येंद्र जैन, एक साल से जेल में हैं बंद

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में करीब एक साल से जेल में बंद दिल्ली सरकार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की तबीयत बिगड़ गई है जिसके बाद उन्हें सफदरजंग अस्पताल में लाया गया है. यहां जैन के स्वास्थ्य की जांच की जाएगी.

सत्येंद्र जैन को सफदरजंग अस्पताल में लाया गया है सत्येंद्र जैन को सफदरजंग अस्पताल में लाया गया है
आशुतोष मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 22 मई 2023,
  • अपडेटेड 12:01 PM IST

मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में करीब एक साल से जेल में बंद सत्येंद्र जैन की तबीयत बिगड़ गई है, जिसके बाद उन्हें राजधानी दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में लाया गया है. हाल ही में उन्होंने अपने स्वास्थ्य का हवाला देते हुए सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल किया था. जैन ने इस हलफनामे में बताया था कि जेल में रहने के दौरान उनका वजन 30 किलो कम हो गया है.

Advertisement

आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी AAP

इस मुद्दे को लेकर के दोपहर 2:00 बजे आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह और दिल्ली सरकार के मंत्री एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करने वाले हैं. 18 मई को ही सुप्रीम कोर्ट में सत्येंद्र जैन की जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान उनके वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने भी जैन के स्वास्थ्य का मुद्दा उठाया था. उन्होंने कोर्ट से कहा था कि जैन की तबियत ठीक नहीं है और वह कंकाल जैसे नजर आ रहे हैं. इस आधार पर उन्होंने जमानत मांगी थी.

इससे पहले दिल्ली हाईकोर्ट ने जैन की जमानत याचिका खारिज करते हुए कहा था कि वह प्रभावशाली व्यक्ति हैं और वह गवाहों तथा सबूतों को प्रभावित कर सकते हैं.  

हाईकोर्ट ने कही थी ये बात

हाईकोर्ट ने जमानत देने से इनकार करते हुए कहा था, 'वर्तमान अदालत इन कार्यवाहियों की वैधता में नहीं जा सकती है. तथ्य बताते हैं कि कुछ आय से अधिक संपत्तियों की जानकारी छिपाई गई थी. अदालत को प्रथम दृष्टया मामले को देखना होगा. व्यापक संभावनाएं इंगित करती हैं कि उनसे जुड़ी कंपनिया (सत्येंद्र जैन) खुद उनके द्वारा नियंत्रित और प्रबंधित की जा रही हैं.'

Advertisement

जैन को सब पता था- कोर्ट

पिछले दिनों हुई सुनवाई पर दिल्ली हाई कोर्ट में ईडी की तरफ से कहा गया था कि आरोपियों के बयान से ये पता चलता है कि जैन ही फंड ट्रांसफर करने के बारे में सब कुछ जानते थे. ईडी ने कोर्ट में था कहा शेल कंपनियों में साल 2015 और 2016 में 1.5 करोड़ रुपये की एंट्री सत्येंद्र कुमार जैन के द्वारा की गई थी. ईडी ने मामले में आरोपी जवेंद्र मिश्रा के बयान को भी रिकॉर्ड पर लेते हुए कहा कि इस मामले में मोरस ओप्रेंडी यह था कि पैसा हवाला ऑपरेटर्स ( कोलकाता बेस्ड शैल कंपनियों ) को भेजना था. यह पूरा मामला मनी लांड्रिंग का बनता है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement