Advertisement

जैन मुनि तरुण सागर पर ट्वीट करने वाले विशाल डडलानी ने माफी मांगकर की राजनीति से तौबा

आम आदमी पार्टी के नेता और गायक विशाल डडलानी ने जैन मुनि तरुण सागर पर विवादित ट्वीट करने के बाद माफी मांगते हुए राजनीति छोड़ने का फैसला किया है.

जैन मुनि तरुण सागर जी महाराज जैन मुनि तरुण सागर जी महाराज
केशव कुमार/पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 28 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 12:18 AM IST

आम आदमी पार्टी के नेता और गायक विशाल डडलानी ने जैन मुनि तरुण सागर पर विवादित ट्वीट करने के बाद माफी मांगते हुए राजनीति छोड़ने का फैसला किया है. पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल के लिए चुनाव प्रचार के दौरान ‘पांच साल केजरीवाल’ गाना बनाने वाले डडलानी ने ट्विटर पर ही राजनीति से संन्यास लेने की घोषणा कर दी.

हरियाणा विधानसभा में हुआ था जैन मुनि का प्रवचन
दो दिन पहले जैन मुनि तरुण सागर ने हरियाणा विधानसभा में विधायकों को उपदेश दिया था. इसके लिए उन्हें प्रदेश के शिक्षा मंत्री ने आमंत्रित किया था. जैन मुनि बिना कपड़ों के रहते हैं. इसी बात को लेकर डडलानी ने ट्विटर पर विवादित टिप्पणी कर दी. जैन मुनि तरुण सागर पर उनकी विवादित ट्विट के बाद पार्टी ने भी इनसे पल्ला झाड़ लिया. इससे आहत डडलानी ने राजनीति से तौबा करने का फैसला लिया.

Advertisement

डडलानी ने लोगों से माफी मांगी
ट्विटर पर लोगों ने डडलानी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. बाद में डडलानी ने सोशल मीडिया पर लोगों की भावनाएं आहत होने के लिए माफी भी मांग ली. डडलानी ने ट्विटर पर लिखा, 'गलती हो गई, माफ कर दीजिए, मगर धर्म को राजनीति के साथ मत जोड़ने दीजिए. देश की खातिर.’

विवादित ट्वीट पर सत्येंद्र जैन शर्मिंदा
डडलानी की इस ट्वीट के बाद दिल्ली के मंत्री सतेंद्र जैन ने भी माफी मांगते हुए ट्वीट किया कि, ‘मेरे साथी विशाल डडलानी की वजह से जैन समुदाय के लोगों को दुख पहुंचा है. उसके लिए माफी मांगता हूं. जैन मुनि तरुण सागर जी महाराज से भी माफी.’

केजरीवाल और सत्येंद्र जैन से भी माफी मांगी
जैन के ट्वीट के बाद डडलानी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और सत्‍येंद्र जैन से भी माफी मांगी. उन्‍होंने लिखा, 'मुझे बुरा लग रहा है कि मैंने मेरे जैन दोस्‍तों और मेरे दोस्‍त अरविंद केजरीवाल व सत्‍येंद्र जैन को बुरा महसूस कराया. इसलिए मैं राजनीति को अलविदा कह रहा हूं.'

Advertisement

सबके लिए महान संत हैं जैन मुनि तरुण सागर
इसके बाद पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी लोगों से माफी मांगी. उन्होंने ट्वीट किया कि तरुण सागरजी महाराज महान संत हैं, न सिर्फ जैनों के लिए बल्कि सबके लिए. जिन्होंने भी उनका अनादर किया वह दुर्भाग्यपूर्ण है. यह रुकना चाहिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement