Advertisement

दिल्ली की सभी सीटों पर AAP ने उतारे उम्मीदवार, पश्चिमी दिल्ली से बलबीर सिंह को टिकट

पूर्वी दिल्ली से अतिशी, उत्तर पश्चिमी दिल्ली से गुग्गन सिंह, दक्षिणी दिल्ली राघव चड्ढा, उत्तर-पूर्वी दिल्ली दिलीप पांडे, चांदनी चौक पंकज गुप्ता और नई दिल्ली लोकसभा सीट से बृजेश गोयल चुनाव लड़ेंगे.

अरविंद केजरीवाल (फोटो-इंडिया टुडे आर्काइव) अरविंद केजरीवाल (फोटो-इंडिया टुडे आर्काइव)
aajtak.in/पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 17 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 6:09 PM IST

आम आदमी पार्टी (AAP) ने लोकसभा चुनाव 2019 के लिए सभी सातों सीटों के उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है. आम आदमी पार्टी ने शनिवार को पश्चिमी दिल्ली संसदीय सीट से बलबीर सिंह जाखड़ को उम्मीदवार बनाने की घोषणा की.

इससे पहले पार्टी ने दो मार्च को दिल्ली की कुल सात लोकसभा सीटों में से छह सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित किए थे. जिसमें पूर्वी दिल्ली से अतिशी, उत्तर पश्चिमी दिल्ली से गुग्गन सिंह, दक्षिणी दिल्ली राघव चड्ढा, उत्तर-पूर्वी दिल्ली दिलीप पांडे, चांदनी चौक पंकज गुप्ता और नई दिल्ली लोकसभा सीट से बृजेश गोयल चुनाव लड़ेंगे.

Advertisement

बता दें कि 2014 लोकसभा चुनाव में दिल्ली की सातों सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की थी. हालांकि आम आदमी पार्टी ने सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार मैदान में उतारे थे, लेकिन पार्टी को चुनाव में जीत नहीं मिली थी.

गौरतलब है कि राजधानी दिल्ली में सभी सीटों पर छठे चरण में यानी 12 मई को वोट डाले जाएंगे जबकि 23 मई को नतीजे आएंगे. फिलहाल दिल्ली की सभी सीटों पर बीजेपी का कब्जा है, हालांकि विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को बड़ी जीत मिली थी और अरविंद केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री हैं.

वहीं आजतक ने आप नेता गोपाल राय से पूछा, क्सा सातवीं सीट के ऐलान के साथ ही आम आदमी पार्टी के दरवाजे कांग्रेस के लिए बंद हो गए हैं?' इस पर गोपाल राय ने कहा कि हमने दरवाजा पूरी तरह से न खोला था, न पूरी तरह बंद किया है. उन्होंने कहा, एक तरफ कांग्रेस कहती है कि बातचीत के लिए तैयार हैं लेकिन अबतक इस बारे में कोई बात नहीं की है. ऐसे में देश से बीजेपी को हटाने के लिए कांग्रेस को गंभीर होना होगा लेकिन अब लगता है कि कांग्रेस देर कर चुकी है.

Advertisement

वहीं इससे पहले दिल्ली में आम आदमी पार्टी के कांग्रेस के साथ गठबंधन पर आप नेता गोपाल राय से शुक्रवार को कहा था कि कांग्रेस चुनाव लड़ने की बजाय खुद की उलझन में फंसी हुई है. आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस की दुविधा को देखते हुए अकेले चुनावी मैदान में उतरने का फैसला लिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement