Advertisement

AAP नेता कपिल मिश्रा ने लिखा ब्लॉग, कहा- GM बीज किसानों के साथ धोखा

ब्लॉग की शुरुआत में कपिल मिश्रा ने लिखा है कि 'देश के सरसों की आखिरी चंद सांसें बाकी हैं. GM बीज कृषि से लेकर किसान, स्वास्थ्य और पर्यावरण के लिए खतरा है.

कपिल मिश्रा कपिल मिश्रा
प्रियंका झा/पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 06 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 6:19 PM IST

दिल्ली में राजनीति की जंग इन दिनों ब्लॉग के सहारे लड़ी जा रही है. आम आदमी पार्टी के नेता आशुतोष ब्लॉग लिखकर पहले ही सवालों के घेरे में हैं. फिलहाल दिल्ली सरकार में मंत्री कपिल मिश्रा ने GM बीजों को लेकर मोदी सरकार और बाबा रामदेव को घेरा है.

'देश के सरसों की आखिरी चंद सांसें बाकी'
ब्लॉग की शुरुआत में कपिल मिश्रा ने लिखा है कि 'देश के सरसों की आखिरी चंद सांसें बाकी हैं. GM बीज कृषि से लेकर किसान, स्वास्थ्य और पर्यावरण के लिए खतरा है. आखिर वही होने जा रहा है जिसका डर था. जिन खतरनाक GM बीजों के खिलाफ सारा भारत सड़कों पर उतर गया था, कांग्रेस सरकार के जयराम रमेश की जन सुनवाइयों में ये स्पष्ट हो गया था कि देश के किसान, देश के उपभोक्ता, दुनिया भर के वैज्ञानिक और खाद्य सुरक्षा तथा पर्यावरण को समझने वाले सभी लोग GM बीजों को असुरक्षित मानते है. अस्वीकार करते है.'

Advertisement

बीजेपी, संघ और रामदेव पर निशाना
कपिल अपने ब्लॉग से बीजेपी, संघ, बाबा रामदेव और श्री श्री को निशाना बनाते हुए लिखा है कि 'आज खतरनाक GM बीजों को मोदी सरकार सीधे खाने वाली चीजों में अनुमति देने जा रही हैं. बरसों तक भाजपा ने, संघ ने, स्वदेशी जागरण मंच, बाबा रामदेव ने, श्री श्री रविशंकर ने, यहां तक की मध्य प्रदेश और राजस्थान की बीजेपी सरकारों ने भी आधिकारिक तौर पर खुलकर GM बीजों के खिलाफ इस लड़ाई में किसानों और देश के लोगो का साथ दिया. आज अचानक सब के सब चुप हैं और मोदी सरकार वो करने जा रही है जो सबसे काले दिनों में भी कांग्रेस नहीं कर पाई.'

'सुरक्षित खाने की आजादी खत्म करेगा जीएम बीज'
कपिल मिश्रा के मुताबिक 'GM बीज न केवल इस देश की सरसों को हमेशा के लिए खत्म कर देगा बल्कि साथ ही हमारे किसानों की उगाने की आजादी, हम सबकी सुरक्षित खाने की आजादी भी खत्म कर देगा. हमारी आयुर्वेदिक व अन्य व्यवस्थाओं जहां-जहां सरसों की भूमिका है, हमारी खेती, हमारे स्वास्थ्य, हमारे पर्यावरण, हमारे आयुर्वेद, हमारे बीज सब को हमेशा के लिए प्रदूषित व खत्म करने की तैयारी है.'

Advertisement

'किसानों और भारत माता के साथ धोखा'
हालांकि कपिल अपने ब्लॉग में पंजाब पर राजनीति करना नहीं भूलें. उन्होंने लिखा कि 'पंजाब जो कि अपनी लहलहाती सरसों के लिए दुनिया भर में जाना जाता है, उस पंजाब की पहचान पर ये सीधा हमला है. अभी भी समय है, मोदी सरकार को समझना होगा लालच का कोई अंत नहीं, हमारे किसान, हमारे खेत, हमारा आयुर्वेद सब खत्म हो जाएगा तो ये चंद बीज बनाने वाली कंपनियां नहीं आएंगी बचाने. GM बीजों को इस तरह खाद्य फसलों में लाना देश के साथ, किसानों के साथ, भारत माता के साथ धोखा है.'

'सब न जाने किस डर से चुप हैं'
ब्लॉग में बाबा रामदेव और श्री श्री पर कई सवाल खड़े किए गए हैं. कपिल ने लिखा है कि 'दुख सबसे बड़ा ये कि बरसों तक इन किसानों के दुश्मनों से जनता के साथ मिलकर लड़ने वाले सब आज न जाने किस डर से चुप्पी लगाकर बैठ गए हैं. संघ चुप है, स्वदेशी वाले चुप है, रामदेव जी चुप हैं, श्री श्री चुप हैं, बीजेपी के वे सभी नेता व कार्यकर्ता जो सड़कों पर इन बीजों व कंपनियों के खिलाफ लड़ रहे थे सब चुप हैं. पर याद रखना, ये देश नहीं चुप बैठेगा. न चुप बैठेगा न माफ़ करेगा.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement