Advertisement

केजरीवाल पर लगा भाई-भतीजावाद का आरोप, मंत्री बोले- नियुक्ति बिल्कुल सही

सत्येन्द्र जैन ने कहा- 'निकुंज अग्रवाल एक योग्य पोस्ट ग्रेजुएट डॉक्टर हैं, एमडी की है, सर्जन हैं. कई साल पहले भी सीनियर रेजिडेंस डॉक्टर के तौर पर काम कर चुके हैं. निकुंज अग्रवाल की कोई अवैध या गलत नियुक्ति नहीं की गई है. एलजी सिर्फ सरकार को बदनाम कर रहे हैं.'

सत्येन्द्र जैन ने किया केजरीवाल सरकार का बचाव सत्येन्द्र जैन ने किया केजरीवाल सरकार का बचाव
अभि‍षेक आनंद/पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 16 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 6:32 AM IST

एलजी की शुंगलू कमिटी की जांच के बाद ऐसी जानकारी सामने आई है जिससे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के ऊपर भाई भतीजावाद का आरोप लगा है. निकुंज अग्रवाल मुख्यमंत्री के साढ़ू के दामाद हैं और हड्डी रोगों के डॉक्टर हैं. सवाल उनकी सरकारी नियुक्तियों पर उठ रहे हैं. निकुंज अग्रवाल दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येन्द्र जैन के ओएसडी भी हैं. 'आज तक' ने सत्येन्द्र जैन से जब सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि उन्हें निकुंज अग्रवाल पर कोई आपत्ति नहीं मिली है.

Advertisement

सत्येन्द्र जैन ने कहा- 'निकुंज अग्रवाल एक योग्य पोस्ट ग्रेजुएट डॉक्टर हैं, एमडी की है, सर्जन हैं. कई साल पहले भी सीनियर रेजिडेंस डॉक्टर के तौर पर काम कर चुके हैं. निकुंज अग्रवाल की कोई अवैध या गलत नियुक्ति नहीं की गई है. एलजी सिर्फ सरकार को बदनाम कर रहे हैं.'

जांच के दायरे में हैं केजरीवाल के कई फैसले
हाईकोर्ट से अधिकारों की जंग जीतने के बाद उपराज्यपाल नजीब जंग ने दिल्ली सरकार के तमाम फैसलों पर जांच बिठा दी है. तीन सदस्यों वाली शुंगलू कमेटी करीब 400 फाइलों की जांच कर रही है. जांच के दायरे में सरकार के वैसे फैसले हैं जिन्हें एलजी की अनुमित के बिना केजरीवाल सरकार ने लागू किया. केंद्र शासित प्रदेश होने के नाते दिल्ली में मुख्यमंत्री या कैबिनेट बिना उपराज्यपाल की मंजूरी के कोई फैसला लागू नहीं कर सकती है.

Advertisement

दिल्ली सरकार ने ये कहकर एलजी की जांच कमिटी पर सवाल उठा दिए हैं कि उपराज्यपाल किस अधिकार से जांच कमेटी बना सकते हैं. सत्येन्द्र जैन ने कहा है कि एलजी की कमिटी असंवैधानिक है. जैन ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि देश के अंदर सभी सरकार को काम करने देना चाहिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement