Advertisement

Entrepreneur Confrence : सत्येंद्र जैन ने गिनाई AAP की उपलब्धियां, बीजेपी पर साधा निशाना

Entrepreneur Confrence में सत्येंद्र जैन ने दावा किया कि 16 मार्च से शुरू होने जा रही विधानसभा के बजट सत्र में सरकार सीलिंग पर बिल पास करने जा रही है.

दिल्ली आजतक के कार्यक्रम में सत्येंद्र जैन दिल्ली आजतक के कार्यक्रम में सत्येंद्र जैन
अजीत तिवारी/पंकज जैन
  • ,
  • 15 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 2:02 PM IST

'दिल्ली-आजतक' के Entrepreneur Confrence में आम आदमी पार्टी सरकार में अहम विभागों की जिम्मेदारी संभाल रहे मंत्री सत्येंद्र जैन ने बदलती हुई दिल्ली से लेकर दुकानों की सीलिंग पर चर्चा की. इस दौरान जैन ने सरकार की उपलब्धियों को गिनाने के साथ-साथ विरोधियों पर भी जमकर निशाना साधा.

बीजेपी शासित केंद्र सरकार पर आप मंत्री सत्येंद्र जैन ने एकतरफा हमला करते हुए व्यापारियों को परेशान करने का आरोप लगाया. सीलिंग के मुद्दे पर सवाल पूछे जाने पर जैन ने कहा, '100% एफडीआई की ख़बर छुपाने के लिए सीलिंग शुरू की गई व्यापारियों को सीलिंग में उलझा दिया गया है और बीजेपी प्रायोजित सीलिंग करवा रही है. जबकि केंद्र सरकार अध्यादेश लाकर सीलिंग से राहत दिला सकती है'.

Advertisement

Entrepreneur Confrence में सत्येंद्र जैन ने दावा किया कि 16 मार्च से शुरू होने जा रही विधानसभा के बजट सत्र में सरकार सीलिंग पर बिल पास करने जा रही है.

आम आदमी पार्टी दिल्ली की सत्ता में 3 साल पूरे कर चुकी है. जब मंत्री सत्येंद्र जैन से आम आदमी पार्टी की उपलब्धियों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने सबसे पहले शिक्षा, स्वास्थय, पानी के साथ बिजली को बताया, जिसमें जैन ने बिजली को अपनी पार्टी की सबसे बड़ी उपलब्धि के तौर पर गिनवाया है. 'दिल्ली-आजतक' के Entrepreneur Confrence में मंत्री सत्येंद्र जैन ने दावा किया कि दिल्ली की आबादी में 85% लोगों को सर्दी में और 80% लोगों को गर्मी में बिजली की सब्सिडी का फायदा मिलता है.

सत्येंद्र जैन ने पूरे दावें के साथ कहा कि दिल्ली देश का पहला ऐसा राज्य है जहां आम आदमी पार्टी ने सभी सरकारी अस्पतालों में हर तरह की मुफ्त दवाईयां उपलब्ध कराई है. अपनी बात की पुष्टि करते हुए बोले की आप सरकार अबतक 164 मोहल्ला क्लिनिक खोल चुकी है. जबकि अभी ओर 1000 मोहल्ला क्लिनिक पूरी दिल्ली में खोले जाएंगे. उनके मुताबिक मोहल्ला क्लिनिक के लिए लोगों का भरोसा बढ़ा है. आंकड़े गिनाते हुए जैन बोले, मोहल्ला क्लीनिक में पहले साल में 3 करोड़ मरीज, दूसरे साल में 4 करोड़ मरीज, और आने वाले साल में साढ़े 4 करोड़ मरीज का ईलाज हो पाएगा.

Advertisement

बता दें, जब मंत्री सत्येंद्र जैन से उनके वजन घटाने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इसकी वजह में कहा कि वो तनाव से दूर रहते हैं हालांकि उनके आसपास मौजूद लोगों में तनाव बहुत होता है. साथ ही जैन ने बताया कि इन दिनों वे एकासना कर रहे हैं जोकि जैन धर्म का एक नियम है. इस नियम के मुताबिक दिन में सिर्फ एक बार भोजन किया जाता है और पिछले 170 दिनों में एकासना के जरिए वो 20 किलो वजन घटा चुके हैं.

दिल्ली को डी-कंजेस्ट करने के बारे में बताते हुए जैन ने कहा, 'दिल्ली एक ट्रेड हब है यहां ट्रेड को मरने नही देना चाहिए. पहले लोग दिल्ली में अगर 1 लाख लोग व्यापार या काम करने आते थे तो अब 2 लाख लोग एनसीआर में काम या व्यापार करने चले जाते हैं. इससे न कोई सुविधा मिली बल्कि दिल्ली को बर्बाद किया जा रहा है'.

राजनीति में खुद के लिए समय निकाल पाने के सवाल पर सत्येंद्र जैन ने कहा कि 'मैं राजनीति में नही हूं, राजनीति गाली सी लगती है. जब मुझे टिकट मिला तो पिता ने कहा कि चुनाव लड़ना गुंडे बदमाशों का काम है. 5 साल में पता चला कि राजनीति में गंदे नही बहुत गंदे लोग हैं. मैंने कई बार सोचा कि राजनीति छोड़ देना चाहिए. लेकिन फिर गंदे लोग राजनीति में आ जाएंगे इसलिए हम मैदान छोड़कर नही भागे'.

Advertisement

गौरतलब है कि 'दिल्ली-आजतक' के Entrepreneur Confrence में पूछे गए सवालो में आम आदमी पार्टी के नेता मंत्री सत्येंद्र जैन ने अपनी पार्टी की खुबिया गिनवाने के साथ बीजेपी समेत कई विपक्षी दलों पर निशाना साधा और खुद को भी एक बेहतरीन नेता होना का दवा किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement