Advertisement

दमकल क्रेन पर चढ़ना पड़ा भारी, AAP विधायक अलका लांबा के खिलाफ BJP ने दर्ज की शिकायत

नूपुर शर्मा ने कहा, 'लांबा ने क्रेन पर चढ़ने का स्टंट करके आग बुझाने के काम में बाधा डाली जिससे आग लगने का खतरा बढ़ सकता था.' उन्होंने कहा कि इससे और ज्यादा नुकसान हो सकता था और लोगों की जान भी जा सकती थी.

सोमवार को दमकल विभाग की क्रेन में फंसी थीं अलका लांबा सोमवार को दमकल विभाग की क्रेन में फंसी थीं अलका लांबा
रोहित मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 24 मई 2017,
  • अपडेटेड 3:00 AM IST

चांदनी चौक में लगी आग के वक्त ज्यादा जोश दिखाना आम आदमी पार्टी की विधायक अलका लांबा को भारी पड़ा है. बीजेपी नेता नूपुर शर्मा ने उनके खिलाफ दिल्ली पुलिस कमिश्नर से मिलकर शिकायत दर्ज करवाई है. शर्मा की मांग है कि लांबा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई जाए.

बीजेपी की शिकायत
बीजेपी नेता नूपुर शर्मा ने अपनी शिकायत में कहा है कि लांबा ने दमकलकर्मियों के काम में बाधा पहुंचाई जिससे उन्हें आग बुझाने में मुश्किल का सामना करना पड़ा. नूपुर ने एक वीडियो और अखबार की रिपोर्ट्स को शिकायत का आधार बनाया है. उनका कहना है कि सिर्फ लोकप्रियता हासिल करने के लिए लांबा ने ऐसा किया. नूपुर शर्मा ने कहा, 'लांबा ने क्रेन पर चढ़ने का स्टंट करके आग बुझाने के काम में बाधा डाली जिससे आग लगने का खतरा बढ़ सकता था.' उन्होंने कहा कि इससे और ज्यादा नुकसान हो सकता था और लोगों की जान भी जा सकती थी.

Advertisement

क्या था मामला?
दरअसल सोमवार की रात को चांदनी चौक इलाके की दुकानों में आग लग गई थी. दमकल गाड़ियां और कर्मचारी आग पर काबू पाने की कोशिश में लगे थे. लेकिन लांबा फायर ब्रिगेड की क्रेन पर चढ़ बैठीं. लेकिन वो नीचे नहीं उतर पाईं. इसके चलते दमकल कर्मचारी उन्हें उतारने में लग गए. इससे गुस्साए स्थानीय लोगों ने लांबा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की थी.


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement