Advertisement

डालमिया ग्रुप को लाल किला गोद देकर क्या फायदा लेना चाहती है सरकार- AAP

लाल किले को गोद दिए जाने पर चांदनी चौक की विधायक अलका लांबा ने केंद्र सरकार को आड़े हाथ लिया है. उन्होंने कहा कि जब माता-पिता बुजुर्ग हो जाते हैं और उनकी देख रेख नहीं हो पाती है तो परिवार वाले उन्हें वृद्धाश्रम में छोड़ देते हैं. ऐतिहासिक लाल किले को डालमिया ग्रुप को गोद देखकर कुछ ऐसा ही काम केंद्र सरकार ने किया है.

अलका लांबा अलका लांबा
सुशांत मेहरा/वरुण शैलेश
  • नई दिल्ली,
  • 29 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 10:53 PM IST

लाल किला के रखरखाव की जिम्मेदारी डालमिया ग्रुप को दिए जाने को लेकर विपक्ष ने सवाल खड़ा किया है. कांग्रेस के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा और उन्होंने लाल किला को डालमिया ग्रुप को दिए जाने के दिन को इतिहास का दुखद और काला दिन करार दिया. साथ ही सवाल किया कि क्या मोदी सरकार ऐतिहासिक लाल किला की भी देखरेख नहीं कर सकती है. अब आम आदमी पार्टी ने भी लाल किले के मुद्दे पर मोदी सरकार पर निशाना साधा है.

Advertisement

लाल किले को गोद दिए जाने पर चांदनी चौक की विधायक अलका लांबा ने केंद्र सरकार को आड़े हाथ लिया है. उन्होंने कहा कि जब माता-पिता बुजुर्ग हो जाते हैं और उनकी देख रेख नहीं हो पाती है तो परिवार वाले उन्हें वृद्धाश्रम में छोड़ देते हैं. ऐतिहासिक लाल किले को डालमिया ग्रुप को गोद देकर कुछ ऐसा ही काम केंद्र सरकार ने किया है.

लांबा ने कहा कि लाल किला देश की धरोहर है. केंद्र सरकार जब इसकी देख रेख नहीं कर पा रही है तो डालमिया ग्रुप को गोद दे रही है. उन्होंने  कहा, महज 5 करोड़ रुपये सालाना देकर डालमिया ग्रुप करोड़ों रुपये का मुनाफा कमाएगा. इसमें किसी छिपे गुप्त एजेंडे की ओर इशारा करते हुए लांबा ने कहा कि इसमें सरकार को कुछ न कुछ फायदा तो जरूर हुआ है जिसके चलते इस ऐतिहासिक धरोहर को गोद दे दिया.  

Advertisement

आम आदमी पार्टी की विधायक ने कहा कि चुनाव नजदीक है और ऐसे में डालमिया ग्रुप को लाल किला देना जाहिर करता है कि चुनावों में सरकार को इस कारोबारी समूह से कितना फायदा मिलने वाला है. अलका का यह भी कहना था कि सरकार के इस फैसले का हर कोई विरोध कर रहा है. हम इसका विरोध करेंगे और इस धरोहर को किसी प्राइवेट कंपनी के हाथ में जाने नहीं देंगे.

इससे पहले तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने ट्वीट किया, ''मोदी सरकार हमारे ऐतिहासिक लाल किला की देखरेख क्यों नहीं सकती है? लाल किला हमारे राष्ट्र का प्रतीक है. यह वह जगह है, जहां स्वतंत्रता दिवस के दिन तिरंगा लहराया जाता है. इसको पट्टे पर क्यों दिया गया? यह हमारे इतिहास का दुखद और काला दिन है.''

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement