Advertisement

AAP विधायक ने निर्माण विभाग के सचिव पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप

आम आदमी पार्टी सरकार और अधिकारियों के बीच खींचतान का सिलसिल जारी है

AAP  विधायक संजीव झा AAP विधायक संजीव झा
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 26 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 12:33 AM IST

आम आदमी पार्टी सरकार और अधिकारियों के बीच खींचतान का सिलसिल जारी है. दिल्ली में लगभग ढाई साल की पारी खेल चुकी केजरीवाल सरकार और 'आप' के विधायक लगातार एलजी से लेकर अधिकारियों पर निशाना साध रहे हैं. बुराड़ी से विधायक संजीव झा ने दिल्ली के लोक निर्माण विभाग के सचिव अश्वनी कुमार पर फ्रांस की 2 कंपनियों को फायदा पहुंचाने का आरोप लगाया है.

Advertisement

संजीव झा के मुताबिक दिल्ली के विकास का काम साल भर से रोककर बैठे पीडब्लूडी सचिव, फ्रांस की दो कंपनी को फायदा पहुंचाने का काम कर रहे हैं. झा का कहना है कि बुराड़ी विधानसभा क्षेत्र में फुट ओवर ब्रिज बनाने के लिए एलजी को कहा गया था जिसकी फाइल आजतक उन्होंने रोक कर रखी है. ये काम 6 महीने पहले ही पूरा हो जाना था. आज 1 साल से ऊपर हो गया, लेकिन वो ठंडे बस्ते में पड़ा है.

'आप' विधायक संजीव झा का आरोप है कि सचिव ने फुट ओवर ब्रिज के लिए सामान फ्रांस से मंगाने की बात कहते हुए काम रोका है. झा का कहना है कि 'जब समान अपने देश मे उपलब्ध है तो वे फ्रांस से क्यों मंगवाना चाहते है. ये साफ है कि बाहर की 2 बड़ी कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिए ये सब किया जा रहा है. यही नहीं और भी बहुत सारे काम उनकी वजह से ठप पड़े हैं, बुराड़ी में सुरक्षा को लेकर सीसीटीवी कैमरे लगने थे जो आजतक नहीं लगे. उनका कोई बाल बांका  नहीं कर सकता, क्योंकि विजिलेंस विभाग के मुखिया भी अश्विनी कुमार ही हैं.'

Advertisement

दूसरी तरफ, आम आदमी पार्टी सरकार में पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने पूरे प्रकरण में ट्वीट कर पीडब्ल्यूडी मंत्री सत्येंद्र जैन पर तंज कसा है. मिश्रा ने लिखा है, 'अश्विनी कुमार के पीडब्ल्यूडी सचिव रहते हुए सत्येंद्र जैन घपला नही पा कर रहे हैं, जबकि अश्विनी कुमार के सचिव बनने से पहले रोजाना फर्जी बिल बनाये जा रहे थे. अश्विनी कुमार विजलेंस के मुखिया भी हैं जो स्वास्थ्य और परिवहन विभाग में भ्रष्ट मामलों की जांच कर रहे हैं. यही वजह है कि केजरीवाल गैंग की चिंता बढ़ गई है.'

'आप' विधायक संजीव झा ने बताया कि इस समस्या को लेकर लिखित में शिकायत उन्होंने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को दी है और सचिव के खिलाफ जल्द कड़ी से कड़ी कार्यवाही की मांग भी की है. वहीं आप नेता आशुतोष ने कहा कि सरकार के अंदर कुछ ऐसे अफसर हैं जो जानबूझकर ऐसे काम कर रहे हैं. उनके ऊपर जो सवाल उठ रहे हैं, उन पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement