Advertisement

AAP विधायक अमानतुल्ला ने दी सफाई, कहा- मेरी बहन की तरह है वो महिला, कांग्रेस कर रही है साजिश

अपने साले की बीवी से छेड़छाड़ के आरोपी ओखला से आम आदमी पार्टी विधायक अमानतुल्ला खान ने 'आज तक' ने एक्सक्लूसिव बातचीत करते हुए कहा कि आरोप लगाने वाली महिला उनकी बहन की तरह है. उन्होंने कहा कि यह मामला कांग्रेस की साजिश का नतीजा है.

ओखला से आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्ला खान ओखला से आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्ला खान
केशव कुमार/पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 11 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 9:12 PM IST

अपने साले की बीवी से छेड़छाड़ के आरोपी ओखला से आम आदमी पार्टी विधायक अमानतुल्ला खान ने 'आज तक' ने एक्सक्लूसिव बातचीत करते हुए कहा कि आरोप लगाने वाली महिला उनकी बहन की तरह है. उन्होंने कहा कि यह मामला कांग्रेस की साजिश का नतीजा है.

चार साल से उस महिला से कोई बात नहीं हुई
अमानतुल्ला ने कहा कि मैं वक्फ बोर्ड के घोटाले उजागर कर रहा हूं. मेरे चैयरमेन बनते ही साजिश होने लगी है. कौन सा घर ऐसा है जहां झगड़े नहीं होते. साले के और उसकी बीवी के बीच लड़ाई होती थी. उस महिला ने चार साल पहले लिखकर दिया कि उसका परिवार से कोई ताल्लुक नहीं रहेगा. वो मेरी बहिन की तरह है. उस महिला से चार साल से मेरी कोई बात नहीं हुई है. पुलिस मेरी कॉल डिटेल निकाल ले. एक साल पहले मेरी बहन की शादी में ये महिला आई थी लेकिन मेरी बात नहीं हुई.

Advertisement

पारीवारिक मामले को दिया जा रहा है राजनीतिक रंग
अमानतुल्ला से जब पूछा गया कि क्या वो महिला की शिकायत को राजनीतिक रंग दे रहे हैं तो उन्होंने पूरे मामले को पारिवारिक झगड़ा बताते हुए कहा कि दो महीने पहले इनका झगड़ा हुआ. पुलिस में शिकायत के बाद साले को घर से निकाल दिया गया. बेरोजगार साले को मैंने दुकान भी दिलाई. लेकिन अभी तीन दिन पहले उस महिला ने मेरे साले को तलाक का नोटिस अलीगढ़ से भेजा है. मैंने अगर कुछ कहा था तो पहले शिकायत करती.

अमानतुल्ला ने बताया कि शिकायत दर्ज होने के बाद उनका परिवार उस महिला यानी साले की बीवी से मिलने भी गया लेकिन बात नहीं बन पाई. विधायक ने कांग्रेस पर साजिश का आरोप लगाते हुए कहा कि मेरे घर वाले उस महिला से मिलने उसके घर गए. वहां एक आशु नाम का शख्स था जिसका ताल्लुक कांग्रेस से है. मेरे खिलाफ उस महिला का इस्तेमाल किया जा रहा है.

Advertisement

औरत की शिकायत पर एफआईआर होगा तो हम कैसे जिएंगे
विधायक ने कहा कि कोई भी औरत शिकायत करे और एफआईआर दर्ज हो जाए तो हम कैसे जिएंगे, कैसे अपने बच्चों को पालेंगे. हम चरित्र खराब करने नहीं आए थे. आम आदमी पार्टी के विधायक पर कोई भी आरोप लगा देगा. पार्टी से इस्तीफा देना क्या मामले से ध्यान भटकाने की एक कोशिश थी के सवाल पर अमानतुल्ला ने कहा कि मैंने सारे पदों से इस्तीफा दिया है. पार्टी वॉलंटियर की तरह काम करूंगा.

अमानतुल्ला ने कहा कि मैं कल डीसीपी से मिला. उन्होंने बताया कि महिला ने गंभीर आरोप लगाया है. मैंने कहा कि कानून का दोहरा मापदंड क्यों? इस्तीफे का टाइम और एफआईआर का टाइम देखिए. मुझे थाने से कोई जानकारी नहीं मिली.

साले को मुझे फंसाने की धमकी देती थी महिला
वक्फ बोर्ड पर एसीबी की कार्रवाई पर सफाई देते हुए विधायक ने बताया कि वक्फ बोर्ड में 42 लोग थे. अखबार में विज्ञपान दिया था, इंटरव्यू भी हुआ. लेकिन इसमें मैंने किसी रिश्तेदार को नहीं रखा. पूरी प्रक्रिया फॉलो की है. अमानतुल्ला ने कहा कि पिछले दिनों उनके साले ने 100 नंबर पर कॉल किया था, साले ने पुलिस को शिकायत की थी कि उसकी बीवी मुझे धमकी देती है कि मेरे बहनोई को फंसाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement