Advertisement

दिल्ली: AAP विधायक ने विधानसभा में लहराईं नोटों की गड्डियां, अस्पताल में भर्ती के लिए उगाही का आरोप

आप विधायक मोहिंदर गोयल ने कहा कि अस्पताल में भर्ती को लेकर सरकार का क्लॉज है कि 80 फीसदी पुराने कर्मचारियों को रखना है, लेकिन ऐसा नहीं होता. इसमें बड़े स्तर पर उगाही होती है. नौकरी हो जाने के बाद भी कर्मचारियों को पूरे पैसे नहीं मिलते. ठेकेदार उनमें से बहुत पैसे खुद ले लेते हैं.

AAP विधायक ने विधानसभा में दिखाई नोटों की गड्डी AAP विधायक ने विधानसभा में दिखाई नोटों की गड्डी
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 18 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 2:06 PM IST

दिल्ली के रिठाला से आप विधायक मोहिंदर गोयल ने सदन में रिश्वत में मिली नोटों की गड्डियां दिखाईं. विधायक ने पूरा मामले बताते हुए कहा कि बाबा साहेब अंबेडकर अस्पताल में नर्सिंग समेत कई पदों पर भर्ती के लिए टेंडर निकला है. इसमें बड़े स्तर पर पैसों की उगाही होती है. 

आप विधायक ने कहा कि अस्पताल में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए सरकार का क्लॉज है कि 80 फीसदी पुराने कर्मचारियों को रखना है, लेकिन ऐसा नहीं होता. इसमें बड़े स्तर पर उगाही होती है. नौकरी हो जाने के बाद भी कर्मचारियों को पूरे पैसे नहीं मिलते. ठेकेदार उनमें से बहुत पैसे खुद ले लेते हैं. कर्मचारी इस मामले को लेकर अस्पताल में स्ट्राइक पर बैठे, वहां उनके साथ मारपीट हुई.  

Advertisement

विधायक ने अधिकारियों पर भी लगाए आरोप

मोहिंदर गोयल के मुताबिक, उन्होंने इसकी शिकायत डीसीपी, मुख्य सचिव और उपराज्यपाल तक से की थी. उन्होंने मुझसे सेटिंग की कोशिश की कि विधायक को भी मिला लें. खुलासे के लिए मैंने उनसे सेटिंग की और डीसीपी को जानकारी दी कि 15 लाख रिश्वत का पैसे मुझे दे रहे हैं और मैं उन्हें रंगे हाथ पकड़वाना चाहता हूं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. मैं जान जोखिम में डालकर यह काम कर रहा हूं वे इतने दबंग लोग हैं कि मेरी जान ले सकते हैं. इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए.  

स्पीकर ने अबतक नहीं लिया कोई एक्शन

आप विधायक का कहना है कि ये जो नोट हैं, उन्हें रिश्वत के रूप में दिए गए हैं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि वो जान को जोखिम में डालकर ये कर रहे हैं. हालांकि इस पर विधानसभा अध्यक्ष ने अभीतक कोई रिएक्शन नहीं दिया है. हो सकता है कि वह दिल्ली पुलिस से उनकी सिक्योरिटी बढ़ाने के लिए कहें और रिश्वतखोरी के इस मामले में जांच का आदेश भी दें.
 

Advertisement

बीजेपी के चार विधायक मार्शल आउट

वहीं दिल्ली विधानसभा के अंदर हंगामे को लेकर बीजेपी के चार विधायकों को सदन से बाहर कर दिया गया है. बीजेपी विधायक अभय वर्मा, अजय महावर, ओपी शर्मा और अनिल वाजपेयी को मार्शल्स के जरिए बाहर कर दिया गया है.
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement