Advertisement

FIR होने के बाद AAP विधायक नरेश बालियान की सफाई- बयान गलत तरीके से दिखाया गया

उन्होंने कहा कि मेरे मारपीट के शब्द को गलत कह रहे हैं लेकिन सचिवालय में मारपीट पर कोई कार्रवाई नहीं हुई.

आप विधायक नरेश बालियान आप विधायक नरेश बालियान
जावेद अख़्तर/पंकज जैन
  • ,
  • 26 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 1:43 AM IST

भड़काऊ भाषण देने के आरोप में दिल्ली के उत्तमनगर से आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बालियान के खिलाफ केस दर्ज हो गया है. आम आदमी पार्टी ने भी बालियान के बयान से किनारा किया था, जिसके बाद अब विधायक खुद बयान को गलत ढंग से दिखाने की दलील दे रहे हैं.

नरेश बालियान ने आम आदमी का काम रोकने वाले अफसरों को ठोकने की बात कही थी. जिस पर अब उन्होंने आजतक से खास बातचीत करते हुए सफाई में कहा कि बयान में अलग बात थी और दिखाया कुछ और गया है.

Advertisement

नरेश बालियान ने आजतक से कहा, 'मैंने कहा था लोगों का काम नहीं हो रहा है. कई महीने तक फाइल अटकाई जाती हैं, जो गलत है. इमरान हुसैन और उनके साथी से मारपीट का वीडियो है लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है. मेरे मारपीट के शब्द को गलत कह रहे हैं लेकिन सचिवालय में मारपीट पर कोई कार्रवाई नहीं हुई.'

इससे आगे उन्होंने कहा कि अधिकारियों की जिम्मेदारी है कि सरकार के साथ मिलकर काम करें. उन्होंने अधिकारियों पर आरोप लगाया कि वो जानबूझकर काम नहीं कर रहे हैं और उन्हें कुछ कहा भी न जाए. बालियान ने दलील दी कि हमें जनता को जवाब देना पड़ता है.

वहीं, एफआईआर दर्ज होने पर बालियान ने कहा कि वो कानूनी सलाह लेंगे और जमानत की तैयारी करेंगे. बालियान पर पुलिस पर एकतरफा कार्रवाई करने का भी आरोप लगाया.

Advertisement

बता दें कि बालियान पर 23 फरवरी को बिंदापुर इलाके में एक सभा में मुख्य सचिव के साथ हुई मारपीट को सही ठहराते हुए ऐसे अधिकारियों के साथ मारपीट की बात कहने का आरोप है. उन पर ये भी कहने का आरोप है कि जो अधिकारी फाइल रोककर बैठा रहे, उसे ठोकना चाहिए.

पुलिस की एफआईआर के मुताबिक, उनके ये शब्द मिलकर सभा में बैठे कई लोगों ने हां में हां मिलाई और सरकारी कर्मचारियों को पीटने की बात कही. ये केस डाबड़ी थाने में दर्ज किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement