Advertisement

AAP विधायक पर महिला ने लगाया अभद्रता का आरोप, FIR दर्ज

आम आदमी पार्टी के विधायक प्रकाश जारवाल के खिलाफ के केस दर्ज किया गया है. जारवाल के खिलाफ एक महिला से अभद्रता का आरोप है. जिसके बाद उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.

AAP विधायक प्रकाश जारवाल AAP विधायक प्रकाश जारवाल
चिराग गोठी/रवीश पाल सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 20 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 9:27 PM IST

आम आदमी पार्टी के विधायक प्रकाश जारवाल के खिलाफ के केस दर्ज किया गया है. जारवाल के खिलाफ एक महिला से अभद्रता का आरोप है. जिसके बाद उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.

महिला ने आरोप लगाया है कि विधायका प्रकाश जारवाल ने उसकी चुन्नी खींची. इसके अलावा उसके साथ धक्का-मुक्की की. महिला ने ये भी आरोप लगाया है कि प्रकाश जारवाल ने उन्हें धमकी दी.

Advertisement

महिला का पति दिल्ली जल बोर्ड में काम करता है. आरोप है कि विधायक प्रकाश जारवाल ने महिला को घर का चूल्हा बंद करा देने की धमकी दी. दरअसल, प्रकाश जारवाल दिल्ली जल बोर्ड के सदस्य भी हैं.

महिला की शिकायत के बाद संगम विहार पुलिस स्टेशन में विधायक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. प्रकाश जारवाल के खिलाफ आईपीसी की धारा 354, 506 और 509 के तहत केस दर्ज किया गया है. बता दें प्रकाश देवली से विधायक हैं.

देवली विधानसभा से AAP विधायक प्रकाश जारवाल ने पूरे मामले को राजनितिक साजिश करार दिया है. उन्होंने कहा कि जिस महिला ने आरोप लगाए हैं, वह बीजेपी कार्यकर्ता है. प्रकाश जारवाल ने कहा कि उन पर पहले भी ऐसी ही एक महिला ने आरोप लगाए थे, लेकिन उन आरोपों में भी कुछ नहीं निकला. जारवाल कहते हैं कि यह मामला एक हफ्ते पहले का है, और अगर उन्होंने छेड़खानी की थी तो फिर उनको एफआईआर दर्ज कराने में एक हफ्ते का वक्त क्यों लगा...

Advertisement

वहीं पीड़ित महिला का कहना है कि उसका किसी पार्टी से कोई संबंध नहीं है. वह कहती हैं कि जब एमसीडी की टीम उनके इलाके में तहबाज़ारी हटाने पहुंची थी तो उसी दौरान विधायक प्रकाश जारवाल ने उनसे अभद्रता की. महिला का आरोप है कि जारवाल ने पहले तो दरवाज़ा खटखटाया और फिर उसके बाद धक्का देते उसकी चुन्नी खींच ली. महिला ने बताया कि दिल्ली नगर निगम चुनावों के दौरान भी विधायक पक्ष और उनके परिवार के बीच झगड़ा हुआ था, जिसके बाद दोनों पक्षो ने एक दूसरे के खिलाफ शिकायत दी थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement