Advertisement

एम्स मारपीट केस: सोमनाथ भारती के खिलाफ प्रोडक्शन वारंट, दिल्ली की कोर्ट में होगी पेशी

आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती के खिलाफ दिल्ली की एक अदालत ने प्रोडक्शन वारंट जारी किया है. एम्स में सुरक्षाकर्मी के साथ मारपीट से जुड़े मामले में 18 जनवरी को पेशी होनी है.

UP में अरेस्ट हुए थे सोमनाथ भारती UP में अरेस्ट हुए थे सोमनाथ भारती
पूनम शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 15 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 7:16 PM IST

आम आदमी पार्टी के नेता सोमनाथ भारती के खिलाफ दिल्ली की एक अदालत ने पुराने मामले में प्रोडक्शन वारंट जारी कर दिया है.

दिल्ली की राउज़ एवेन्यू अदालत ने शुक्रवार को सोमनाथ भारती के खिलाफ प्रोडक्शन वारंट जारी किया और 18 जनवरी को पेश होने के लिए कहा. अब यूपी पुलिस की सुरक्षा में सोमनाथ भारती को 18 तारीख को यहां पेश होना होगा.

दरअसल, सोमनाथ भारती पर आरोप है कि साल 2016 में उन्होंने एम्स में एक सुरक्षाकर्मी के साथ मारपीट की थी. उसी को लेकर उनपर ये केस चल रहा था. इस मामले के बाद भी सोमनाथ भारती की गिरफ्तारी हुई थी.

एम्स में अधिकारियों की ओर से सोमनाथ भारती के खिलाफ शिकायत की गई थी, जिसमें अस्पताल में जबरन घुसने, जेसीबी चलाकर नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया था.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV


गौरतलब है कि सोमनाथ भारती इस वक्त उत्तर प्रदेश की जेल में बंद हैं. दरअसल, बीते दिनों आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती अपनी पार्टी के कैंपेन के तहत यूपी के सरकारी स्कूलों का दौरा कर रहे थे, यहां उन्होंने आपत्तिजनक बयान दिया था.

इसी को लेकर यूपी पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था, जिसके बाद उन्हें 13 जनवरी तक की हिरासत में भेजा गया था. हालांकि, 13 तारीख को भी उन्हें जमानत नहीं मिल पाई और अभी तक उनपर शिकंजा कसा हुआ है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement