Advertisement

AAP सांसद संजय सिंह को मिली जाने मारने की धमकी, 'हिंदू वाहिनी' पर आरोप, दर्ज कराई शिकायत

संजय सिंह की ओर से पुलिस को दी गई शिकायत में 'हिन्दू वाहिनी' के नाम से कॉल कर ज़िंदा जलाने की धमकी देने का आरोप लगाया गया है. उन्होंने दिल्ली के नार्थ एवेन्यू थाने में जान से मारने की धमकी दिये जाने की शिकायत दर्ज कराई है.

आप सांसद संजय सिंह ने जान से मारने की धमकी मिलने की शिकायत दर्ज कराई है. (फाइल फोटो) आप सांसद संजय सिंह ने जान से मारने की धमकी मिलने की शिकायत दर्ज कराई है. (फाइल फोटो)
पंकज जैन/अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 18 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 10:18 PM IST
  • संजय सिंह ने 'हिंदू वाहिनी' पर लगाया आरोप
  • दिल्ली के नार्थ एवेन्यू थाने में दर्ज कराई शिकायत

आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को जान से मारने की धमकी दी गई है. जिसके बाद उन्होंने दिल्ली के नार्थ एवेन्यू थाने में जान से मारने की धमकी दिये जाने की शिकायत दर्ज कराई है. संजय सिंह की ओर से पुलिस को दी गई शिकायत में 'हिन्दू वाहिनी' के नाम से कॉल कर ज़िंदा जलाने की धमकी देने का आरोप लगाया गया है. इस मामलें में गैर संज्ञेय अपराध, आईपीसी की धारा 506 के तहत शिकायत दर्ज कराई गई है.

Advertisement

पुलिस को दी गई शिकायत में कहा गया है, 'मोबाइल न. 7288088088 से मेरे नम्बर पर सुबह से काफी कॉल आ रहे थे जो अटेंड न करने की वजह से मेरे सहयोगी अजीत त्यागी के फ़ोन नम्बर पर डायवर्ट हो गया. शाम के 3 बजकर 59 मिनट पर जब अजीत त्यागी ने कॉल अटेंड किया तो फोन करने वाले शख़्स ने धमकी देते हुए कहा “मैं हिंदू वाहिनी से बोल रहा हूं संजय सिंह को मिट्टी का तेल डालकर ज़िंदा जला दूंगा”.

उन्होंने पुलिस से इस मामले में अतिशीघ्र कार्रवाई करने की मांग की है. संजय सिंह ने शिकायत में कहा है कि उनके पीए ने जब कॉल अटेंड की तो पहले उन्हें गंदी गालियां दी गईं और उसके बाद धमकी दी गई. धमकाने वाले शख्स ने कहा, '' बता देना संजय सिंह को कि मैं हिंदू वाहिनी से बोल रहा हूं और संजय सिंह को मिट्टी का तेल डालकर जला दूंगा.''

Advertisement

धमकी मिलने की घटना के बाद संजय सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा है, ''ऐसी धमकियां पहले भी मिल चुकी हैं इन बंदर घुड़कियों से डरने वाला नहीं “जला दो या मार दो”. बता दें कि आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए काफी सक्रिय नजर आ रही है. संजय सिंह 'आप' के उत्तर प्रदेश प्रभारी भी हैं.

देखें- आजतक LIVE TV


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement